आज बात करेंगे HONDA CITY  HYBRID के बारे में जो की 2022 में लांच की जाएगी

हाइब्रिड तकनीक में आप अपनी कार को एक फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल सकते है। आप यहां पर अपनी कार से 100 से 200 किलो मीटर तक की दूरी चल सकते है, साथ ही जब बैटरी कम हो जाती है तो कार अपने आप fuel mode में आ जाति है और बैटरी फिर से चार्ज होने लगती है

इस तकनीक में आपको एलक्ट्रिक मोटर को अलग से चार्ज नहीं करना पड़ता है। आप जो पेट्रोल भरवाते है और जिससे कार के चलने से जो ऊर्जा उत्पन होती है उसी की मदद से बैटरी अपने आप चार्ज हो जाती है3

यह मॉडल मलेशिया में पहले से उपलब्ध है। वहा पर इसका 0 से 100 टाइम है 9.9 सेकंड्स

इस कार का हाईलाइट है माइलेज, जो की 28 KM प्रति लीटर है। अब ऐसे माइलेज से कौन खुश नही होगा

SUNROOF,TOUCH SCREEN ,CLIMATE CONTROL इत्यादि सब कुछ मौजूद है

आपको 2 मोटर मिलेगी और Honda City Hybrid 2022 आपको 1.5 liter पेट्रोल इंजन के साथ मिल जाएगी

इसे ALL BLACK इंटीरियर दिया गया है, रेड हाईलाइट के साथ।

ट्रांसमिशन की बात करे तो आपको इसमें 6 स्पीड मैनुअल CVT गियरबॉक्स मिल जाता है

इस गाडी की पूरी जानकारी जैसे इसका माइलेज इसकी कीमत और कब लॉन्च होगी ये सब जानने के लिए यहाँ निचे क्लिक करे