विराट कोहली को रन मशीन क्यों कहा जाता है चलिए आपको बताते है उनके रिकार्ड्स
कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक 70 शतक जमाए हैं, जिसमें 41 शतक बतौर कप्तान उन्होंने लगाए हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है
इस धाकड़ बल्लेबाज ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक ठोक दिया, जो कि भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.
कोहली ने वनडे में तो अभी तक कोई दोहरा शतक नहीं ठोका, लेकिन टेस्ट में उन्होंने डबल सेंचुरी की झड़ी लगाई है
अपने 96 टेस्ट के करियर में कोहली ने 7 दोहरे शतक ठोके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा हैं. कोहली ने सातों दोहरे शतक बतौर कप्तान ठोेके हैं और इस तरह सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने वाले कप्तान हैं.
कोहली टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 86 पारियों में सबसे ज्यादा 3225 रन बनाए हैं
वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर है. टी20 में ये 52.01 है, तो वनडे में 59.07 और टेस्ट में 51.08 है.
टेस्ट क्रिकेट में, जहां उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 65 टेस्ट में कप्तानी की है और सबसे ज्यादा 38 टेस्ट जीते हैं.
कोहली के 43 वनडे शतकों में से 35 बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है