महिंद्रा ला रही है थार की बड़ी बहन जो होगी 7 सीटर
महिंद्रा ने थार की बिक्री देख थार का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी कर ली है
इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है
पिछले काफी समय से इसकी अफवाहे आ रही थी
लेकिन जब टेस्टिंग में देखा गया तो लग रहा है की गाड़ी जल्दी ही लॉन्च होगी
फ़िलहाल इसके फीचर के बारे में कोई कन्फर्म न्यूज़ नहीं है
अगर ये गाड़ी थोड़ी बजट में आती है तो बाकि गाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती है
क्योकि थार अभी काफी लोकप्रिय गाड़ी बन चुकी है
अफवाहों की माने तो इसमें 4 x 4 का वेरिएंट भी आ सकता है