virat kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी के इन 4 खिलाड़ियों ने क्या कहा ?

virat kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्या कहा


विराट कोहली की किस्मत भले ही कप्तानी मे ना चली हो लेकिन इस बात को सब जानतें है की virat kohli एक महान बल्लेबाज होने के साथ साथ एक बहोत अच्छे इंसान भी हे.
Virat kohli एक निडर कप्तान थे उन्होंने हमेशा टैलेंट को प्राथमिकता दी और सबको बराबर समझा हालांकि उनके कुछ ऐसे फैसले थे जो सही शाबित नहीं हुए उनके बारे मे हम निचे बात करेंगे फिलहाल बात करते है की पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा virat kohli कै इस्तीफा देने पर.


मोहम्मद आमिर


मोहम्मद आमिर जो की पाकिस्तान के बहोत हि जाने माने बॉलर है उन्होंने कहा की virat kohli मेरे लिये आप क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे leader हैं क्योंकि आप युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। मैदान पर आप कमाल करते रहो।


अज़हर मेहमूद


एक उल्लेखनीय यात्रा, करियर और दृढ़ता जिसने हमें शानदार क्रिकेट और मनोरंजन दिया। खेल का एक शानदार प्रेरक खिलाड़ी! आपके सभी प्रयासों में अच्छा किया @imVkohli और इस तरह की शिष्टता और गरिमा के साथ एक टीम का नेतृत्व किया। आपको आगे के भविष्य के लिये शुभकामनाये
नसीम शाह


नसीम शाह ने कहा की virat kohli आप ढेरो लोगो के लिये inspiration हो लोग आपसे सिखेंगे


अहमद सहजाद


जिस जुनून के साथ आपने अपनी टीम का नेतृत्व किया वह आपकी कप्तानी में दिखाई दे रहा था। यह 7 साल का निडर नेतृत्व, क्रिकेट की गुणवत्तापूर्ण भावना और खेल का एक महान राजदूत रहा है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं भाई
Bcci ने की तारीफ़
Bcci ने कप्तान को 7 सालो के लिये शुक्रिया किया और कहा आप एक शानदार कप्तान रहे आपने अपने काल मे भारत को अनेक उचाईया दी और आप टेस्ट के सबसे सफल कप्तान रहे

फैसलो की जिनसे virat kohli को नुक्सान हुआ

बात करते है उन फैसलो की जिनसे virat kohli को नुक्सान हुआ

  1. अम्बती रायडू की जगह विजय शंकर को world cup मे लिया
    Virat kohli ने ,वर्ल्ड कप मे अम्बाती रायडु की जगह विजय शंकर को खिलाया लेकिन विजय शंकर ना तो बॉल से और ना बल्ले से कोई कमाल दिखा पाये और virat kohli को अनेक आलोचनाओ का सामना करना पड़ा
  2. T-20 world cup मे बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा भारी
    T-20 world cup मे इशान किशन को पहले ओपनिंग के लिये भेजना virat kohli की एक सबसे बड़ी गलती मानी जाती है क्योकि उस मैच मे इशान किशन ने कुछ नहीं किया और आउट हो गये और बाद मे रोहित शर्मा भी नहीं चले इस वजह से भारत को उस मैच मे हार का मुह देखना पड़ा
  3. अय्यर की जागह पुजारा और राहने को खिलाना
    श्रेयस अय्यर के अच्छी फॉर्म मे होने के बावजद् भी फॉर्म से झूझ रहे पुजारा को खिलाना भी कही ना कही virat कोहली की हि गलती मानी जती है क्योकि उस टाइम अय्यर ने शतक लगाके ये शाबित किया था की उन्हे मोका मिलना चाहिए लेकिन उन्हे मोका ना देकर पुजारा और और राहने को टीम मे खिलाया गया और उन्होंने कुछ खाश खेल नहीं दिखाया
  4. टेस्ट मैच मे आश्विन और जडेजा 2 – 2 स्पिनर खिलाना पड़ा भारी
    World test championship मे भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा इसका कारण ये है की उस मैदान की खासियत है की वहा फास्ट बॉलर को अधिक फायदा मिलता है लेकिन virat kohli ने अपनी टीम मे 2 स्पिनर को खिलाया जिसका फायदा अगली टीम ने खूब उठाया और परिणाम ये निकला की भारत 8 विकेट से ये मैच हार गया ।

virat kohli की कप्तानी मे कुछ उतार चढ़ाव।

विराट कोहली ने बीते शनिवार को भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया।
कोहली का टेस्ट मैच कप्तानी छोड़ने का फैसला भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में सात विकेट से हार का सामना करने के एक दिन बाद लिया गया। भारत को तीन मैचों की श्रृंखला मे से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। हाल ही के दिनों में बीसीसीआई के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए कोहली का यह कदम स्वाभाविक था।

जब से विराट को एक अनौपचारिक तरीके से एकदिवसीय मैचों की कप्तानी से हटा दिया गया तब से विराट और बीसीसीआई चयनकर्ताओं के बिच कहासुनी का माहोल चल रहा था। आखिरकार विराट को टेस्ट मैचों की कप्तानी से भी इस्तीफा देना पड़ा।

भले ही कोहली ने इस्तीफा दे दिया हो मगर आज भी विश्व के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों मे उनका नाम शीर्ष पर काबिज है।

Virat kohli
यह भी जाने :- Cricket Team India New captain जानिए कौन होगा नंबर 1 टीम इंडिया का नया कप्तान ??


सभी विवादो को एक तरफ रखते हुए देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान के रूप में कोहली सफलताओं को किनारे नही किया जा सकता। अब विराट को सफलताओं का मूल्यांकन करने का समय आ गया है। विराट कोहली ने जनवरी 2015 में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला जब उनके पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 30 दिसंबर, 2014 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच के बाद आश्चर्यजनक रूप से सन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद से ही तब से कोहली ने देश और विदेश में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। कुल 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत के साथ कोहली अब तक के सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। कोहली का 58.82 प्रतिशत जीत प्रतिशत उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे सफल कप्तान बनाता है केवल स्टीव वॉ ( 71.93 प्रतिशत ) व डॉन ब्रैडमैन ( 62.50 प्रतिशत ) और रिकी पोंटिंग ( 62.34 ) के बाद कोहली का काम आता है।

virat kohli का एक शानदार सफर।

उनकी कप्तानी मे कामयाबी की झलक देखी जाए तो उनकी कप्तानी के दौर में टीम लगभग अपराजित रही। सन 2015 और सन 2021 के बीच खेले गए कुल 34 टेस्ट मैचों में से भारत को केवल दो में हार का सामना करना पड़ा जिसमे एक 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफहार शामिल थी। इस बीच कोहली कप्तानी मे इनमें से 26 मैच जीते है भारतीय टीम ने।

दूसरी ओर अगर देखा जाए तो सन 2011 और सन 2014 के बीच भारत ने टेस्ट मैचों में दयनीय प्रदर्शन किया। टीम इस दौर में कुल 24 में से केवल दो मैच जीत पाई व इस दौरान 15 हार का सामना करना पड़ा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ (2011-12) और इंग्लैंड के खिलाफ़ (2011) में 4-0 की हार भी शामिल है।

बतौर कप्तान virat kohli के रिकॉर्ड ।

54.80 की औसत से 5,864 रनों के साथ विराट ग्रीम स्मिथ (8,659), एलन बॉर्डर (6,623) और रिकी पोंटिंग (6,542) के बाद खेल के इतिहास में तीसरे सबसे शानदार कप्तान-बल्लेबाज रहे है।
5000 रन व 58.80 की ओसत के साथ कोहली सरश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार है।

Bcci https://www.bcci.tv/

2 thoughts on “virat kohli के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी के इन 4 खिलाड़ियों ने क्या कहा ?”

Leave a Comment

SCORPIO N लेना सही है या SCORPIO CLASSIC ? जाने पूरी जानकारी MARUTI की ये कार बिक रही अंधाधुंध फ़ीचर में सबकी बाप और माइलेज है 32 का HERO MAVRICK 440 FEATURE , COLOUR , PRICE बुलेट को देगी टक्कर WAGON R का ये रूप देख लो, बिना पेट्रोल के भी चल जाएगी लो भाई बुलेट की बाप बाइक हो गयी लॉन्च, जान लो फ़ीचर और इसका दम
SCORPIO N लेना सही है या SCORPIO CLASSIC ? जाने पूरी जानकारी MARUTI की ये कार बिक रही अंधाधुंध फ़ीचर में सबकी बाप और माइलेज है 32 का HERO MAVRICK 440 FEATURE , COLOUR , PRICE बुलेट को देगी टक्कर WAGON R का ये रूप देख लो, बिना पेट्रोल के भी चल जाएगी लो भाई बुलेट की बाप बाइक हो गयी लॉन्च, जान लो फ़ीचर और इसका दम