कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वैक्सीन जनादेश सहित विभिन्न कोविड -19 संबंधित उपायों के खिलाफ चल रहे ट्रक ड्राइवरों के विरोध के जवाब में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है

मध्य जनवरी में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नया नियम लागू किया। इसके तहत अमेरिका-कनाडा बॉर्डर को पार करने वाले ट्रक ड्राइवर को वापस कनाडा लौटने पर टीकाकरण का सबूत देना होगा वरना क्वारंटाइन रहना होगा।

इस नियम से नाखुश ट्रक ड्राइवर के समूहों ने जमा होना शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह आंदोलन की शक्ल लेने लगा।

एक हफ्ते से अधिक से कनाडा में प्रदर्शन करने के बाद अब ये ड्राइवर राजधानी ओटावा में प्रदर्शन कर रहे हैं।

कनाडा के पीएम ट्रेडू ने इन प्रदर्शनकारियों को अराजक तत्व बताया हे उन्होंने यह भी कहा ही की प्रदर्शनकारि विरोध के नाम पर गलत खबर और अफवाहें फैलाई हे

प्रधानमंत्री ने कहा की आंदोलनकारी कोविड के नियमो का जमकर उललंघन कर रहे है

प्रधानमंत्री ट्रूडो  ने कहा की वे इन हालत को खत्म करने के लिए ही आपातकाल लागू कर रहे है

पीएम हाल ही में corona पॉजिटिव हो गए थे उन्होंने बताया था की संक्रमित होने के कारण वह अज्ञात स्थान पर रहे

लोग सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है जिससे जनता ट्रुडो की लिबरल सरकार जमकर निंदा कर रहे है

पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करे