BIG BOSS के जैसा एक और रियलिटी शो जो लेकर आयी है कंगना जिसका नाम है
LOCK UP
इसके अंदर भी आपको इंडिया के कई फेमस अभिनेता और अभिनेत्री दिखाई देंगे, जिन्हें एक जेल में बंद कर दिया जाएगा और उनको टीवी पर दिखाया जाएगा
इस रियलिटी कार्यक्रम में कुल 16 अलग-अलग सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं
इनमे टिक टोक स्टार को भी शामिल किया गया है और सभी को जेल की यूनिफार्म पहनाई गयी है
सभी को अलग अलग टास्क दिए जाते है और फिर इसी हिसाब से इनका नॉमिनेशन भी होता है
इस शो में इंट्रेस्टिंग टास्क के चलते और जेल के नियमो के हिसाब से काफी आनंदित बनाया जा रहा है और इसी वजह से ये काफी लोकप्रिय भी हो रहा है
इसे आप ALT BALAJI या फिर MX PLAYER पर देख सकते है कुछ क्लिप्स यूट्यूब पर भी मिल जाएगी
इस शो में आपको अपने चहिते सितारों की रियल लाइफ और शो में उनके विवाद का काफी मेलजोल देखने को मिलता है
ये शो इंडिया में काफी पॉपुलर हो रहा है इसके लाइव व्यूज सबसे अधिक रिकॉर्ड किये गए है
फिलहाल इसमें 16 ही प्लेयर है लेकिन आगे जाके इसमें कुछ नए चेहरे भी देखने मिल सकते है