Table of Contents
Swift 2023
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे maruti suzuki swift 2023 के न्यू मॉडल के बारे में जो फ़िलहाल मार्केट में लॉंच नहीं हुआ है फिर भी मार्केट में इसकी डिमांड ग़ज़ब की बड़ रही है पब्लिक ने इस कार की एडवांस बुकिंग करा रखी है सूत्रों के मुताबिक़ कंपनी इस स्विफ्ट कार के 2023 मॉडल को जल्द ही मार्च में लॉंच करने वाली है
Swift 2023 Feature
अगर हम SWIFT 2023 के बेस्ट फीचर के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस कार में कई सारे नये नये फीचर अपडेट किए है इस कार में आपको आगे बोनट की तरफ़ हेडलाइट में हेलोजीन लैंप मिल जाते है इस कार के फ्रंट में मारुति की बेजिंग मिलती है जो दिखने में बहुत अच्छी लग रही है इस कार के टायर्स में 14 इंच के आलोहव्हील कंपनी ने दिये है इस कार के साइड व्यू में मल्टीपल कट्स भी कंपनी ने डिज़ाइन किए है इस कार मे कंपनी ने इसके ग्लास की साइज़ बढ़ी रखी है जिससे अंदर बैठे हुए इंसान को बाहर का व्यू अच्छी तरह से नज़र आता है
Maruti Suzuki 2023 specifications
अगर हम इसके रियर लुक की बात करे तो इस कार के रियर लुक में स्विफ्ट नाम की बेजिंग मिल जाती है और नीचे की तरफ़ पार्किंग सेंसर भी मिल जाता है इस कार की रियर लाइट के बारे में बात करे तो इस कार में हेलोजीन टेल लैंप्स देखने को मिलेंगे इस कार का रियर लुक भी काफ़ी सॉलिड है कार के ऊपर एंटिना भी दिया गया है कंपनी ने इस कार में 1198 सीसी का इंजन दिया है ये कार हमको पेट्रोल में मिलेगी , इस कार का बॉडी टाइप हैचबैक है ये कार हमको ऑटो टाइप में मिलेगी
इस कार के चारो डोर पर स्विफ्ट की बेजिंग मिलेगी ब्लैक आउटर बॉर्डर के साथ जो दिखने में बहुत अच्छी लग रही है इस कार के साइड ग्लास orm व्यू पे इंडिक्टर देखने को मिलेगा जो वाक़य में इसकी लुकिंग को बढ़ाता है इस कार में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट इंजन आपको मिलता है इस कार के स्टेयरिंग में म्यूजिक और कॉलिंग कण्ट्रोलर सिस्टम मिलते है
Maruti Suzuki swift 2023 Price
अगर हम इस कार की क़ीमत के बारे में बात करे तो इस कार की एस्टीमेटेड ex शोरूम प्राइज लगभग 7 लाख रुपए के बीच में आयेगी वैसे ये कार अभी लॉंच नहीं हुई है तो ऑफिशियली कंपनी ने इसकी फाइनल क़ीमत अनाउंस नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इसकी क़ीमत टोटल आर टी ओ वगेहरा सब मिला कर 10 लाख के अंदर अंदर होगी
Maruti Suzuki swift 2023 colours
अगर हम इस कार के सारे कलर्स के बारे में बात करे तो कंपनी ने कुछ नये कलर इस कार में अपडेट किए है जिसमे ये सब शामिल है फ़िलहाल कंपनी ने इस कार में एक रेड कलर जो की पूरा स्पोर्ट लुक में निकाला है और कमाल का लग रहा है इस कार में आपको सिल्वर ग्रे कलर भी मिलेगा कंपनी ने इस साल 2023 में ड्यूल टोन में कलर अपडेट किया है जिसमे ब्लैक और रेड कलर शामिल है इस कार का न्यू स्पोर्ट ड्यूल टोन रेड और ब्लैक कलर पब्लिक को बहुत पसंद आ रहा है