Table of Contents
Tata Nexon Red Dark Edition
Tata Nexon Red Dark Edition हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हू में ठीक हू और भी बिलकुल कुशल मंगल हो तो दोस्तों आज हम बात करेंगे टाटा कंपनी की इस दमदार कार के बारे में जिसने मार्केट में लॉंच होने से पहले ही इतना तहलका मचा दिया था तो दोस्तों आज हम आपको इस कार के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बतायेंगे ये कार कितने का माईलेज देती है इसकी टोटल क्या क़ीमत है ये सारी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देंगे ।
Tata Nexon Red Dark edition Features
अगर हम इस कार की जानकारी आपको दे तो टाटा कंपनी ने इस कार को suv कारो जैसे टाटा हैरियर और टाटा सफारी है उस कार से मिलती जुलती इसको लॉंच किया है और कंपनी ने इस बार इसको एक डिफरेंट कलर में लॉंच किया है जिसका नाम रेड डार्क एडिशन है इस कार के हेडलाइट के नीचे फ्रंट फेंडर में Red Hue डार्क बैज फिनिश दिया गया है इस टाटा Nexon में हमे 16 इंचेस के ऐलोय व्हील्स मिल जाते है जो की ब्लैक चारकोल पेंट से फिनिश किए गए है टाटा nexon की इस कार में अब हमे Bs6 phase 2 and Red compliant का इंजन देखने को मिलेगा , इस कार में फाइव सीटर फैसिलिटी है
Tata Nexon Red dark edition Price
अगर दोस्तों हम Tata कंपनी के इस कार nexon red dark edition की क़ीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस कार को एक जानकारी के अनुसार लगभग 12.40 लाख रू में लॉंच करी है ये हम Tata nexon dark edition की ex showroom क़ीमत की बात कर रहे है की इस प्राइज से ये स्टार्ट होती है इसका ये मॉडल हमे पेट्रोल में मिलता है और अगर यही मॉडल हम डीज़ल में ले तो ये कार हमको क़रीब 13.70 लाख ex showroom तक मिल जाती है
Tata Nexon Red dark edition interior
अगर दोस्तों हम इस कार के इंटीरियर के बारे में बात करे तो इस कार में सिट कवर पूरी रेड कलर की दी गई है और बाक़ी डैशबोर्ड डिज़ाइन ब्लैक चारकोल रखा गया है इस कार में हमे Tata nexon dark edition leather seats की फैसिलिटी मिलती है इस कार का इंटीरियर टाटा सफारी और टाटा हैरियर को भी टक्कर देता है इस कार के अंदर हमे वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी भी मिलती है जहां हम हमारा मोबाइल बिना चार्जर के भी चार्ज कर सकते है कार में 4 सिट में हेड्रेस्ट दिया गया है इस कार में हमे सनरूफ भी मिलता है इसके साथ साथ एयर प्युरीफ़ायर भी मिलता है
Tata Nexon Dark Edition milage
दोस्तों अगर हम इस कार के बेस्ट माईलेज की बात करे तो कंपनी ने इस कार का माईलेज 17 किमी प्रति लीटर का दिया है ये माईलेज हमे पेट्रोल इंजन कार में मिलता है और अगर हम इसको सिटी एरिया में चलायेंगे तो थोड़ा कम माईलेज देगी वही ये कार हम डीज़ल में लेते है तो कंपनी ने इस कार का माईलेज 21 किमी प्रति लीटर का दिया है और अगर हम इस कार को हाईवे पर ड्राइव करते है तो ये लगभग 25 तक का माईलेज निकाल लेगी