Table of Contents
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब हम तो सब यहाँ खुश है और मज़े भी कर रहे है जैसा की आप जानते हो हमारे आर्टिकल में आपके लिए कुछ नयी जानकारी लेकर आते है और विभिन प्रकार की गाड़ियों के बारे में आपको सबसे पहले बताते है जो की आपको शोरूम से पहले जानकारी हम दे देते है वैसे ही आज भी हम आपको एक ऐसी लग्जरी कार के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत सुनकर ही आप दंग रह जायेंगे क्योंकी कोई भी मिडिल क्लास फॅमिली इस कार को खरीदने का अफोर्ट नहीं कर सकती इस कार की कीमत लाखो में है जी है मित्रो आज हम आपको Jeep Wrangler कार की जानकारी देने वाले है
Jeep Wrangler specifications
अगर दोस्तों हम आपको इस Jeep Wrangler के बेहतरीन और सॉलिड स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे तो सबसे पहले इस कार में हमें इसका एरिया माइलेज पता चल जाता है , कंपनी के द्वारा इस कार का माइलेज 12.1 kmpl का दिया गया है वही इसके साथ ये कार हमें फ्यूल में मिलने वाली है , इस कार में 4 सिलेंडर दिए गए है, इस कार में 1998 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है , इस कार का मैक्स पावर 268bhp@5250rpm का है, ये कार 5 सीटर कार है ,
इस कार की बॉडी टाइप Suv है इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस unladen 217mm का है, इस कार का ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक है, इस कार का मैक्स torque 400nm@3000 और भी बेहतरीन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स इसमें दिए गए है
Jeep Wrangler mileage
दोस्तों अगर हम इस कार के एरिया माइलेज की जानकारी आपको दे तो अन्य गाड़ियों की मुक़ाबले इस कार का माइलेज थोड़ा डाउन है क्योकि इस कार की गिनती लग्जरी कारो में आती है और ये कार हमें पेट्रोल ट्रांसमिशन में मिल जाती है पेट्रोल में ही लगभग इस कार का माइलेज लगभग बराबर सा ही है की यदि हम इस कार को हाईवे पर पेट्रोल में भी ड्राइवर कर रहे है तो ये कार खींच कर 12.01 kmpl का माइलेज निकाल देती है
ये हम आपको जो माइलेज रेंज बता रहे है ये इस कार का माइलेज कंपनी द्वारा दिया गया है लेकिन अगर हम सेल्फ ड्राइव करके ही पता लगा सकते है की इसका कन्फर्म माइलेज कितने का होगा अगर हम हैवी स्पीड में इस कार को चलाएंगे तो ये कार कम माइलेज देगी लेकिन वही हाईवे पर एक ही गियर में ड्राइव करेंगे तो ये कार अच्छा माइलेज दे सकती है, इस कार में टोटल 8 गियर लगते है अगर हम इस कार को हाईवे पर आठवे गियर में चलाएंगे तो ये कार शानदार अच्छा माइलेज निकाल देगी, एक अनुमान से लगभग 14-15 का माइलेज निकाल ही देगी
Jeep Wrangler colors
दोस्तों अगर हम आपको इस कार के अनोखे कलर की जानकारी दे तो कंपनी के द्वारा इस कार को भिन्न प्रकार के कलर्स में लांच किया गया है कहा जाता है की इस कार के कलर इतने शानदार है की देखते ही पब्लिक को पसंद आ जाते है अगर हम इस कार के कुल कलर्स की बात करे तो कंपनी ने इस कार को टोटल 6 कलर्स में लांच किया है , जिन सब में ये कलर्स शामिल है
Granite crystal , fire Cracker Red, sting grey , black , bright white , Sarge green
ये सारे कलर्स कंपनी द्वारा लांच किये गए है इसमें अधिक बिकने वाला कलर sting grey है, दोस्तों इस कलर को मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है
Jeep Wrangler prize
दोस्तों अगर हम इस कार की कन्फर्म कीमत की बात करे तो इस कार की कुल कीमत अभी तक कंपनी द्वारा जितनी बताई जा रही है वो ये है, 59 लाख रु से लेकर 63 लाख रु तक जाती है , ये इस जीप रैंगलर की ऑन रोड कीमत है , ये हम इस कार की ऑन रोड यानी दिल्ली की कीमत बता रहे है , फिलहाल दोस्तों हमारे पास इंटरनेट से मिल जानकारी के मुताबिक़ यही जानकारी है की इस कार की लगभग कीमत 63 लाख रु तक जायेगी , जो की इसका टॉप मॉडल होगा।