हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप और हम सब ठीक होंगे और आप भी मजे कर रहे होंगे हमारे आर्टिकल में आपको नयी नयी गाड़ी के बारे में बताते रहते हैं आज हम बात करने वाले हैं volkswagen polo के बारे में फॉक्सवैगन कंपनी जर्मन कार कंपनी है आपको सुनकर थोड़ा सा झटका लगेगा फॉक्सवैगन अधिकारिक तौर पर एलान कर चुकी है कि भारत में जल्द ही फॉक्सवैगन पोलो की कारों का उत्पादन किया जाएगा फॉक्सवैगन पोलो की पहली कार 2009 में भारत में लांच की गई थी जो काफी सफल मॉडल रही थी
volkswagen polo के 12 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने उन्होंने एक फॉक्सवैगन पोलो का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है जिसका नाम polo लीजेंड नाम रखा गया है यह or इस गाडी की केवल 700 यूनिट्स ही जो की gt tsi variant मे होगी
volkswagen polo engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें काफी दमदार और पावरफुल इंजन आपको मिल जाएगा जिसमे आपको 1.0 लीटर 3 सिलेंडर tsi पेट्रोल engine मिलता है यह engine 110 ps का power or 175 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही आपको 6 speed ऑटो टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स मिल जाएगा
volkswagen polo safEty featurs
इस गाड़ी के safety featurs की बात करे तो इसमे आपको 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग सेफ्टी मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें एयर बैग, एबीएस EBD इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है इस गाड़ी में हमें पार्किंग सेंसर भी दिए गए है
volkswagen prize
इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 10.25 लाख रुपये तय की है