हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप और हम सब ठीक होंगे जिसमें कि हम आए दिन आपको नई-नई गाड़ियों के बारे में बताते रहते हैं आज आपको 10 लाख के अंदर आने वाली ऐसी गाड़ी बताने जा रहे है जो आपको बहुत पसंद आएगी यदि आप भी 10 लाख की यदि आप भी 1000000 रुपए तक की गाड़ी लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है हम बात करने वाले हैं जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी टोयोटा belta सेडान को पेश कर दिया है तो आइए आपको बताते है क्या क्या खास बातें है इस गाडी मे
toyota belta engine
इस गाड़ी के इंजन की बात में तो इसमें आपको एक दमदार और मजबूत इंजन मिल जाएगा इसमे आपको 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल engine मिलता है जो की 105 hp का पावर ओर 138 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ साथ आपको 4 speed टॉर्क कन्वर्टर ऑटो गियरबॉक्स मिल जाएगा
toyota belta look and design
टोयोटा की इस गाड़ी के लोगो डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको मेकेनिकल इस गाड़ी की डिजाइन मारुति सुजुकी सियाज के जैसी ही है और इसमें एक बड़ा बदलाव कार रींब्रांडिंग है वही इस गाडी मे आपको toyota का नया लोगो फ्रंट ग्रिल बूट ओर स्टेरिंग व्हील पर मिल जाएगा।
toyota belta लॉन्च
यह गाड़ी अभी भारतीय बाजार में नहीं आई है और जल्द लांच होने की संभावना है और उम्मीद है इसकी शुरुआती अनुमानित प्राइज 10 लाख के करीब होगी इसका इंडियन मॉडल Rhd राइट हैंड ड्राइव मॉडल होगा थोड़े समय के बाद यह गाड़ी आपको भारत की सड़को पर दौड़ती दिखाई देगी ।