आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया की मोस्ट स्टाइलिश बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत भी बहोत कम है और फ़ीचर बहोत ज्यादा एडवांस दिए गए है, इस शानदार बाइक का नाम है TVS RAIDER 125
Table of Contents
TVS RAIDER 125
इस बाइक का लुक बहोत ही शानदार दिया गया है और एडवांस फ़ीचर इस बाइक को और ज्यादा ख़ास बनाते है , TVS RAIDER बाइक में हमें नए आकर्षक कलर और इसकी टॉप स्पीड और दमदार इंजन के साथ ये बाइक लोगों को अपनी और आकर्षित करती है, इस बाइक की बिक्री पिछले 3 महीनों से लगातार बढ़ती जा रही है
TVS RAIDER 125 FEATURE
इस बाइक में हमें सारे एडवांस फ़ीचर मिल जाते है इनमे सबसे पहले आती है इसकी TFT स्क्रीन जिसमें बाइक की स्पीड, गियर पोजीशन और टाइम दिख जाते है इस स्क्रीन में गूगल मैप वौइस कमांड भी दिए गए है , इतनी कम कीमत में केवल इस बाइक में ही ये फ़ीचर मिलते है, इसके अलावा इसमें BS6 मिलता है और ड्यूल चैनल ABS, ड्यूल डिस्क ब्रेक और ट्यूब लेस्स टायर मिलते है
TVS RAIDER 125 SPEED
TVS कम्पनी का दावा है की ये बाइक मात्र 6 सेकंड में 60 की रफ्तार पकड़ लेती है, और इस की टॉप स्पीड लगभग 115 किलो मीटर प्रति घंटा की है ! इस बाइक में हमें 3 अलग अलग ड्राइव मोड मिलते है जो इस बाइक को और ज्यादा प्रीमियम बाइक बनाते है
TVS RAIDER 125 ENGINE
TVS कम्पनी ने इस शानदार बाइक को 2 मॉडल में लॉन्च किया है जिसमें हमें 2 इंजन विकल्प मिलते है 100 CC और 125 CC इंजन, ये इंजन एयर कूल्ड के साथ साथ आयल कूल्ड भी होते है ये इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलते है
TVS RAIDER 125 INFORMATION
इस बाइक में हमें फ्रंट हेड लाइट LED में काफी ज्यादा स्टाइलिश दी गयी है बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंसन और रियर में मोनोशॉक अडजस्टेबल सस्पेंसन दिए गए है इस शानदार बाइक में हमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन मिलते है, हेड लैंप के साथ साथ टेल लैंप भी LED में दिया गया है ! इसमें हमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है बाइक में सेफ्टी के लिए फुल सेंसर दिए गए है , इसमें सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों ऑप्शन मिलते है
TVS RAIDER 125 MILEAGE
इस बाइक में हमें एडवांस फ़ीचर के साथ साथ माइलेज का भी पूरा ध्यान रखा गया है इस बाइक का माइलेज 70 किलो मीटर प्रति लीटर का बताया गया है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है !
TVS RAIDER 125 PRICE
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रु रखी गयी है लेकिन अलग अलग वेरिएंट की कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है और अलग अलग राज्यों में टैक्स के हिसाब से कीमत में 4 से 5 हजार रु का बदलाव आ सकता है
1 thought on “TVS की इस बाइक ने उठाया तूफ़ान, फ़ीचर ज्यादा और कीमत कम ये बाइक बनी इंडिया की सबसे स्टाइलिश बाइक और 70 का माइलेज | TVS RAIDER 125”