हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं आप सब लोग अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ अच्छा कर रहे होंगे जैसा कि आपको पता है कि हम आपके लिए हर बार कुछ ना कुछ नया आर्टिकल लेकर आते हैं वैसे इस बार हम आपको बताने वाले हैं ऐसी गाड़ी के बारे में जो मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा में है आज हम बात करेंगे MAHINDRA BOLERO के बारे में
Table of Contents
MAHINDRA BOLERO और MAHINDRA THAR
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी 7 सीटर गाड़ी है जिसे मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन महिंद्रा कंपनी ने अभी से और ज्यादा अपडेट कर दिया है अब हमें इसमें बहुत सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे अब हमें इसमें नया इंटीरियर और नए कलर भी देखने को मिलेंगे नई महिंद्रा बोलेरो का लुक थोड़ा बहुत महिंद्रा थार से मिलता जुलता दिया गया है
MAHINDRA BOLERO फीचर
अगर बात MAHINDRA BOLERO के फीचर की की जाए तो इसमें हमें 7 सीटर और 9 सीटर के दो वेरिएंट मिलेंगे साथ इसमें अब हम एडवांस फीचर जैसे टच डिस्प्ले मल्टी कंट्रोल स्टेरिंग ABS के साथ EBD भी मिल जायेगा इसके अलावा में इसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर मिल जाएंगे जैसे फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी इसके अलावा में इसमें एलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिल जाएगा !
MAHINDRA BOLERO का इंजन
बात अगर MAHINDRA BOLERO के इंजन की की जाए तो महिंद्रा कंपनी ने इसके इंजन की क्षमता को और ज्यादा बढ़ा दिया है इसमें हमें 2.2 लीटर का एम हॉक डीजल इंजन दिया जाएगा
MAHINDRA BOLERO की कीमत
महिंद्रा कंपनी शुरू से ही अपनी बोलेरो को कम कीमत में लॉन्च करती है इस बार भी वैसे ही महिंद्रा कंपनी ने बोलेरो की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए से शुरू रखी गई है!