चोरों ने लूटी ट्रेन ।
पिछले कई दिनों से मालवाहक train को चोरों द्वारा लूटे जाने की खबर प्रसारित हो रही है ।
Table of Contents
जाने क्या है मामला ।
असल में घटना है अमेरिका की जहा पर चोरों द्वारा मालवाहक train के पार्सल चुराए जाने की घटना सामने आई है । बताया जा रहा की अमेरिका के लॉस एंजेलिस मे आए दिन train के लूटे जाने का मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ।
लॉस एंजिल्स के रेलवे स्टेशन पर हर दिन दर्जनों मालवाहक train के डिब्बों को चोरों द्वारा तोड़ दिया जाता है चोर पैकेजों को लूटने के लिए ट्रेनों के सस्टॉपेज का लाभ उठाते हैं चोरों द्वारा कई बक्से और उत्पादों तोड़ दिया जाता है जो कभी भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचेंगे । चोरों के द्वारा सामान लूटने के बाद बचे हुए खाली बॉक्सेस को रेलवे ट्रैक पर बिखरे देखा जा सकता है।
केसे देते है चोर चोरी को अंजाम ?
ट्रेन के स्टॉपेज स्थान पर रुके रहने पर चोर मौका देख चोरी को अंजाम देते है । वैसे तो train मे रखे कंटेनरों को लॉक लगा कर रखा जाता है मगर यह लॉक आसानी से चोरों के गिरोह द्वारा तोड़ दिया जाता है ।
दूसरी ओर चोरों द्वारा भारी विस्फोटकों द्वारा रेल को पटरी से उतर दिए जाने की घटना भी देखने को मिली है। जिससे एक भयंकर मानव त्रासदी भी देखी जा सकती है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट न हो पाया है की रेल को पटरी से क्यों उतरा गया व इससे संबंधित चोरों की क्या मंशा थी। इस संदर्भ मे जांच जारी है।
क्या चुराते है चोर ऐसा ?
सूचना के अनुसार देखा जाए तो चोरों का मुख्य लक्ष्य उन्ही train के कंटेनरों को लूटना है जिनमे ऐसा समान हो जो बाज़ार मे आसानी बिक जाए । ऐसे में विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां व शिपिंग कंपनियां जेसे विश्वरभर मे प्रसिद्ध आनलाइन शॉपिंग कंपनी एमेजॉन (amazon) शामिल है। इसके साथ ही फेडेक्स (FedEx) , यू पी एस (ups) इत्यादि कुरियर कंपनियों के सामान के लूटने की घटना को ज्यादा देखा गया है। यह सामान आधिकांश वह समान होता है जो ओमलाइन साइट से आम जनता द्वारा ऑर्डर किया हो। मुख्यतह चोर कीमती और आसानी से बिक जाने वाली चीजों को चोरों द्वारा चुरा लिया जाता है और सस्ती सामग्री जेसे कोरोणा बचाव के योग्य चीजे जेसे मास्क, सैनिटाइजर, कॉरोना टेस्ट किट व भारी सामान जेसे फर्नीचर इत्यादि को चोरों द्वारा छोड़ दिया जाता है।
रेलवे विभाग का स्पष्टीकरण ?
रेल ऑपरेटर यूनियन का कहना दिसंबर 2020 से लॉस एंजिल्स में चोरी में 160% की वृद्धि देखी गई है। स्थानीय अधिकारियों को लिखे एक पत्र के जवाब में कहा गया है की अकेले अक्टूबर 2021 में, अक्टूबर 2020 की तुलना में ऐसी वारदातो को अंजाम दिए जाने की वृद्धि 356% देखी गई।
पत्र में कहा गया है कि लूटपाट मे विस्फोटक पधार्थो के साथ-साथ चलती ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे रेल कर्मचारियों के ऊपर हमले में वृद्धि हुई है।ऐसी घटनाए हाल ही में क्रिसमस की खरीदारी से लेकर और ज्यादा बढ़ी है। रेल विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार लॉस एंजिल्स में 2021 के अंतिम महीनो में औसतन हर दिन 90 से अधिक कंटेनरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए है। ऐसी घटनाओं का मुकाबला करने के लिए रेल विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है जिसमें ड्रोन और अन्य डिटेक्शन सिस्टम शामिल हैं और संबंधित मामलों को ट्रैक करने व काफिले के लिए अधिक सुरक्षा कर्मचारियों की भर्ती की गई है।
प्रशासन की ओर से माकूल कार्यवाही न होने पर train विभाग लॉस एंजिल्स से बचने के लिए परिचालन योजनाओं में गंभीर बदलाव पर विचार कर रहा है विभाग द्वारा कहा गया है की हम इसे हल्के में नहीं ले सकते विशेष रूप से आपूर्ति संकट के दौरान। हम जानते है हमारे संचालन में यह भारी बदलाव स्थानीय राज्य और राष्ट्रीय आपूर्ति प्रणालियों में महत्वपूर्ण प्रभाव और तनाव पैदा करेगा मगर हमारे पास कोई ओर इसके सिवा रास्ता नही है जिससे इस समस्या का निवारण हो सके।
इस संदर्भ मे पुलिस का जवाब
पुलिस और सुरक्षा एजेंटों ने 2021 के आखिरी तीन महीनों में train में लूट व तोड़फोड़ करने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
रेल विभाग के एक प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपों को छोटे अपराध में रजिस्टर कर कम कर संदिग्धों को 24 घंटे से भी कम समय में मामूली जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ दिया जाता है। ओर इसके विपरीत अपराधी हमारे अधिकारियों पर दावा करते हैं कि इसका हमारे पास कोईप्रमाण नहीं है। प्रवक्ता के बयान को संज्ञान मे लेकर देखा जाए तो यह कहना उचित होगा की पुलिस विभाग की ओर से बरती गई लापवाही ही ऐसी घटनाओं को तूल देती है। पुलिस ने वक्त रहते उक्त मामले मे जिम्मेदारी भरा कदम उठाया होता तो वह सब इतने बड़े स्तर न हुआ होता।
आइए देखते है कितना नुकसान हुआ है
अनुमान है कि 2021 में इस तरह की चोरी से नुकसान कुछ 5 मिलियन डॉलर आसपास बताया जा रहा है अगर इस राशि को भारतीय मुद्रा मे देखे तो यह 37,21,04,000.00 होता है जो एक बहुत ही बड़ा नुकसान है हालांकि इस नुकसान जो हानि ग्राहकों की हुई है उसे नही जोड़ा गया है।
स्थानीय लोगो और ग्राहकों की प्रतिक्रिया?
Mike add नामक ट्विटर यूज़र लिखते है।
John schreiber नामक ट्वीटर यूज़र लिखते है।
train विभाग की रीपोर्ट पूरे घटनाक्रम के संदर्भ मे ।
रेलवे के कई कर्मचारियों को कई लोगों द्वारा देखा गया जो पैकेजों के साथ जा रहे थे और एक मामले में उन्होंने एक व्यक्ति को छोटे पैकेजों के कंटेनर के साथ भागते देखा है। सूत्रों समाचार नेटवर्क को बताया कि रेल विभाग ने लगभग 30 दिन पहले इस क्षेत्र को साफ किया था। इससे पहले तीन महीने पहले इसे साफ किया था। इसके बावजूद भी यह नजारा फिर से वैसा ही देखने को मिल रहा है जेसे कभी साफ ही न किया हो।
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने समाचार आउटलेट को बताया कि वे केवल train यार्ड में चोरी की रिपोर्ट का जवाब देते हैं पुलिस का कहना है की यदि train विभाग उनकी सहायता का अनुरोध करता है तो पुलिस विभाग एक्शन लेता है जो शायद ही कभी होता है।
कैलिफोर्निया में कार्गो चोरी में वृद्धि के बारे में train विभाग बहुत चिंतित है और उन्होने इस आपराधिक गतिविधि को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए हैं ऐसे रेल अपराध जनता, कर्मचारियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए एक गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा कर रहे है
विभाग ने गश्त पर विशेष एजेंटों की संख्या में वृद्धि की है और हमने इस आपराधिक गतिविधि से निपटने में मदद करने के लिए अतिरिक्त तकनीकों का उपयोग किया है और उनका पता लगाया है। हम अपने स्थानीय कानून प्रवर्तन भागीदारों और निर्वाचित नेताओं के साथ भी काम करके इस समस्या का निवारण करेंगे।