SCORPIO CLASSIC हेलो दोस्तों आज बात करेंगे हम नई लांच होने वाली महिंद्रा की स्कार्पियो के बारे में वैसे तो इस समय महिंद्रा की कॉपी गाड़ियां बाजार में तहलका मचा रही है जैसे आप महिंद्रा थार को ले लो महिंद्रा थार के टॉप वैरियंट को आज भी आप लेना चाहते हैं तो आज भी आपको इसकी वेटिंग मिलेगी और इससे भी ज्यादा वेटिंग आपको महिंद्रा की एक्स यू वी गाड़ी में मिल जाएगी
क्योंकि महिंद्रा की एक्स यू वी 700 गाड़ी की तुलना टेस्ला गाड़ी से की जाती है इस गाड़ी में महिंद्रा कंपनी ने बहुत सारे फीचर ऐड किए इस गाड़ी की खास बात यह है यह गाड़ी ऑटो ड्राइविंग पर चलती है सीधी भाषा में बात करें तो इसमें ऑटो ड्राइविंग मोड दिया गया है
ऑटो ड्राइविंग मोड में गाड़ी अपने से आगे चलने वाली गाड़ी को डिटेक्ट करती है और उसी गाड़ी के हिसाब से अपनी स्पीड को कम और ज्यादा करती है जब सामने वाली गाड़ी बहुत ज्यादा धीरे हो जाती है अब गाड़ी ड्राइवर को अलर्ट कर देती है
आज फिलहाल हम बात कर रहे हैं महिंद्रा के नए वेरिएंट के बारे में महिंद्रा अभी कुछ समय पहले ही स्कॉर्पियो N को लांच किया था जिसकी अभी डिलीवरी दिसंबर में होनी है लेकिन इसके बाद में एक वेरिएंट और निकाल दिया गया है जिसका नाम है SCORPIO CLASSIC
गाड़ी को अलग-अलग कलर में पेश किया जा रहा है हालांकि गाड़ी की डिजाइन पहले जैसे ही रखी गई है या फिर आप ऐसे समझ ले कि s11 को थोड़ा सा अपग्रेड कर दिया गया है इसमें ड्यूल कलर के एलॉय व्हील्स मिलेंगे अंदर से थोड़ा इंटीरियर बदल दिया गया है और साथ में महिंद्रा का नया वाला लोगो मिल जाएगा
इंजन कैपेसिटी पहले वाली की रखी जाएगी
महिंद्रा SCORPIO CLASSIC में आपको सनरूफ नहीं मिलेगा
समरूप सिर्फ आपको स्कॉर्पियो N में ही मिलेगा
प्रॉपर SCORPIO CLASSIC में आपको नए कलर मिल जाएंगे
अधिकतर वही लोग इस गाड़ी को खरीद रहे हैं जिन्हें गाड़ी जल्दी चाहिए क्योंकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी गाड़ी का दिसंबर तक इंतजार नहीं कर सकते और वैसे भी दिसंबर तक सिर्फ 25000 गाड़ियां ही डिलीवर हो पाएंगी
स्कॉर्पियो N ले या SCORPIO CLASSIC
अब ज्यादातर गाड़ी लेने वाले लोग इस बात में बहुत ज्यादा कंफ्यूज है कौन सी स्कॉर्पियो ले ?
तो हमारा उनसे सुझाव है कि एक बार पहले आप डिसाइड कर लेअगर आपको स्कॉर्पियो ही लेनी हैतो आप अच्छी तरह से SCORPIO CLASSIC और scorpio N के बीच का डिफरेंस पता करेंइन दोनों के फीचर को अच्छे से कंपेयर करें तो आप खुद ही डिसाइड कर लेंगे कि थोड़ा वेट करने के बाद आपको स्कॉर्पियो N ही लेनी है
स्कॉर्पियो एंड मैं आपको सनरूफ मिल जाता है जो कि जो कि SCORPIO CLASSIC में नहीं मिलेगा और वैसे भी महिंद्रा कंपनी ने खुद कहा है की आने वाली स्कॉर्पियो एंड में हर चीज नयी होगी
Aapne yamaha Rx 100 ka naya look kaha ka he he ye bike mujhe pasand he aur leni he….to bataye …
Bike abhi launch nahi hui he india me abhi indonesia me launch hui he jldi india me launch hogi
Scorpio N best car