TATA NEXON
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे TATA नेक्सन के बारे में अगर आप भी कोई 1000000 तक की गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए
आज हम बात करेंगे TATA नेक्सन गाड़ी के बारे में
Table of Contents
TATA NEXON की कीमत , TATA NEXON price
वैसे तो यह गाड़ी अलग-अलग वेरिएंट में आती है यहां पर इसकी कीमत करीब 800000/ – से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाती है यह कीमत एक्स शोरूम है
TATA NEXON गाड़ी के फीचर
टाटा NEXON गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा बिक रही है इसका सबसे ज्यादा बिकने का कारण है सबसे पहले तो यह गाड़ी बहुत मजबूत है और इसमे फीचर भी बहुत ज्यादा आते हैं इसमें आपको सनरूफ मिलता है ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ में टच इंफोसिस्टम मिल जाता है जो की एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करता है
इसमें मिलती आपको माउंटेड स्टेरिंग और पार्किंग सेंसर इसी के साथ आपको वॉइस कंट्रोल भी मिल जाते हैं
TATA NEXON सेफ्टी
टाटा NEXON गाड़ी को अलग अलग सेफ्टी टेस्ट में पास किया गया है और इसी के साथ में मिलते हैं एयर बैग जिसमे आपकी सेफ्टी और ज्यादा बढ़ जाती है गाड़ी में आपको मिल जाते हैं अल्लोय व्हीलस
साथ ही टाटा नेक्सन में आपको मिलता है ए बी अस और कॉर्नर स्टेबिलिटी फीचर
TATA NEXON गाड़ी की कुछ खास बातें
सबसे पहली बात टाटा नेक्सों गाड़ी भारत में ही बनती है जहां पर जीप कंपास बन रही है वहीं पर टाटा नेक्सन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है
टाटा NEXON गाड़ी में आपको तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं
- Eco , 2. City , 3. Sport mode
TATA NEXON गाड़ी का इंजन
टाटा NEXON गाड़ी दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमें पहला है 1.2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन और दूसरा है 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन
1.2 लीटर इंजन वाले में आपको तीन सिलेंडर मिलेंगे वहीं पर 1.5 लीटर वाले इंजन में आपको चार सिलेंडर मिल जाएंगे
TATA NEXON गाड़ी के वेरिएंट
टाटा NEXON गाड़ी फिलहाल मैनुअल और ऑटोमेटिक दो वेरिएंट में आ रही है और जानकारी के मुताबिक जल्दी ही इसका इलेक्ट्रिक वैरीअंट भी सामने आ सकता है
TATA NEXON गाड़ी का माइलेज
टाटा नेक्सन गाड़ी पेट्रोल वैराइंट मे 18 से 20 kmpl तक का मायलेज देती है
और वही यह गाड़ी अपने डीजल वेरिएंट में लगभग 23 से 24 kmpl का माइलेज आराम से देती है
TATA NEXON गाड़ी का मुकाबला
टाटा नेक्सों गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा गाड़ी ब्रेजा गाड़ी से है और इसी के साथ 10 लाख के आसपास के जितने भी रेंज वाली गाड़ियां हैं उन सब से इसका मुकाबला है