OLA S1 PRO हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जब से बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बूम आया है लोग बहुत ज्यादा इसे खरीद रहे हैं इसे खरीदने के बहुत सारे कारण हैं सबसे बड़ा कारण इसका खर्चा पेट्रोल दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है जो कि आम आदमी की जेब पर ज्यादा वजन डालता है और वही इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम खर्चे में ज्यादा चलती हैं इसीलिए लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा खरीदते हैं
आज हम बात करेंगे ऐसे स्कूटर के बारे में जिसके बारे में आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा जी हां हम बात कर रहे हैं ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में OLA कंपनी इसके बारे में कई दावे करती है और इसमें बहुत ज्यादा फीचर भी दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं OLA S1 PRO
Table of Contents
OLA S1 PRO RANGE रेंज
OLA कंपनी के हिसाब से OLA S1 PRO स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 170 किलो मीटर चल सकता है और यह सर्टिफाइड भी है
OLA S1 PRO COLOR कलर
यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर में अवेलेबल है इसके लिए आपको पहले बुकिंग करानी पड़ती है
OLA S1 PRO FEATURE फीचर
सबसे पहली बात है कि इसमें कोई आपको चाबी नहीं मिलती यह स्कूटर पासवर्ड से चलता है इसके अलावा इसमें स्पीकर दिए गए हैं जिससे आप मोबाइल को कनेक्ट करवा कर गाने सुन सकते हैं इसमें मिलती है आपको डिस्प्ले जहां पर आपको कॉल और एसएमएस दिख जाते हैं इस डिस्प्ले में आपको मैप की सुविधा भी मिल जाती है
OLA S1 PRO SPACE
OLA कंपनी है दावा करती है कि इनकी स्कूटर में 36 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि काफी बड़ा होता है
OLA S1 PRO PRICE कीमत
OLA S1 प्रो की कीमत 1,15000 से शुरू होती है वैसे इसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है लेकिन आप को लेकिन आपको सरकारी सब्सिडी मिलने के बाद में इसकी कीमत लगभग इतनी ही पड़ जाएगी
आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते है और पसंद आने पर इसे बुक करवा सकते हैं
Pls Book new
Where is showroom I pimpri chinchwad