bajaj हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे बजाज के एक ऐसी गाड़ी के बारे मैं जो कि अभी बहुत ज्यादा बिक रही है यह गाड़ी अपने कम कीमत और अधिक माइलेज के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है अगर आप लोग भी कोई नई बाइक लेने की सोच रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा फीचर हो और उसकी कीमत भी कम हो और साथ ही में वह गाड़ी माइलेज भी आपको अच्छा दे तो आपतो आप भी ये गाड़ी लेने के बारे में एक बार जरूर सोचें
यह गाड़ी है बजाज सिटी 125 पहले यह गाड़ी बजाज सिटी हंड्रेड नाम से आती थी ऐसे लोगों ने काफी पसंद किया था बजाज ने इसको अपग्रेड कर दिया है और उसमें बहुत सारे नए फीचर डाल दिए
Table of Contents
bajaj ct 125
इस गाड़ी में अब आपको नई सीट देखने को मिल रही है साथ ही में इसकी हेडलाइट को काफी ज्यादा इंप्रूव कर दिया गया है हेड लाइट के आगे आपको गार्ड भी मिलता है इसके साथ ही आपको कंपनी के द्वारा टैंक पेड लगे हुए मिल जाते हैं इस गाड़ी को बजाज कंपनी ने नए कलर और नए इंजन में पेश किया है
bajaj ct 125 के फीचर
सबसे पहले इस गाड़ी में आपको हेडलाइट के ऊपर ही एलइडी डीआरएल मिल जाती है चारों इंडिकेटर आपको फ्लैक्सिबल मिलता है जिनके टूटने की संभावना काफी कम है इस गाड़ी में आपको आगे वाला मडगार्ड फाइबर का मिलता है इस गाड़ी में बजाज ने सबसे बड़ा अपडेट यह किया है
अब आपको इस गाड़ी में फ्रंट वाले टायर में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलेगा और पीछे वाले टायर में ड्रम ब्रेक मिल जाएंगे ब्रेक लगाने पर दोनों कॉम्बी ब्रेक एक साथ लगता है अब आपको इस गाड़ी में 17 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे और साथ में दोनों टायर ट्यूबलेस मिल जाएंगे
इसके अलावा इस गाड़ी में आपको चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे
bajaj ct 125 फ्यूल टैंक कैपेसिटी
इस बेहतरीन बाइक में आप को आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और फ्यूल टैंक में आपको रबर पेड लगा हुआ मिलता है इस टैंक में एक से डेढ़ लीटर फ्यूल रिजर्व में रहता है इस गाड़ी में स्पीडोमीटर आपको पल्सर का मिलता है
bajaj ct 125 की कीमत
बजाज के बाइक दो वेरिएंट में आती है पहले बाइक 110 सीसी के इंजन के साथ आती है और दूसरी है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं बजाज सीटी 125
bajaj ct 125 की कीमत ₹71,000 एक्स शोरूम है