Table of Contents
HYUNDAI ALCAZAR
आज हम बात करेंगे HYUNDAI ALCAZAR की तो ये टॉप सिग्निचर मॉडल हे जो इसके सेग्मेंट में आने वाली सारी कार को पीछे छोड़ती हे।और जिसमें टर्बो इंजन मिलता हे।
LOOKS AND DESIGN
बात करते हे ALCAZAR के लुक की तो इसमें आपको हेड लाइट में 3 LED प्रोजेक्टर मिलते हे और उसके ऊपर LED DRL मिलते हे आगे लोगो के नीचे और चारों साइड 360 डिग्री केमरा मिलता हे इसमें आगे की पूरी ग्रिल बदल दी गयी हे जिसमें क्रोम के डॉट्स मिलते हे। नीचे फोग लाइट मिलती हे जिसमें इंडिकेटर मिलता हे और दोनो साइड के मिरर में भी इंडिकेटर मिलता हे।जो LED में दिए गए हे आगे 4 पार्किंग सेंसर मिलते हे।पीछे LED की टेल लाइट मिल जाती हे।पीछे भी अपको 4 पार्किंग सेंसर मिल जाते हे और पीछे ALCAZAR लिखा मिल जाता हे पीछे वाइपर और वॉशर मिल जाता हे।
बात करते हे ALCAZAR के बूट की तो इसमें दो सीट्स मिलती हे जिसे आप ऊपर या नीचे कर सकते हो दोनो साइड्स में बूट लाइट मिलती हे और AC वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट मिलते हे और दो कप होल्डर मिलते हे चेंजेज़ में ज़्यादा कुछ नहीं सेफ़्टी में और ब्रेकिंग में और डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड कर दिए हे और ABS दिया हे।चारो टायर 18 इंच के मिलते हे अलोय व्हील् R18 के दिए हुए देखने को मिल जाते हे वो भी डिस्क ब्रेक के साथ में और इसमें साइड फूट्रेस्ट भी मिल जाता हे।
INTERIOR
इंटिरीअर में अपको ALCAZAR में पीछे और आगे विंडो पे सनशेड मिलती हे।बोस के स्पीकर्स मिलते हे पीछे दोनो सीट्स पे ट्रे और पीछे AC और उसके साथ चार्जर और फ़ोन रखने के लिए जगह भी मिलती और दो कप होल्डर वायरलेस चार्जिंग पोर्ट मिल जाता हे।आर्म रेस्ट भी मिलता आगे ओर पीछे 6 एयर बेग आते हे।आगे आपको स्टार्ट स्टॉप का बटन मिलता हे ड्राइवर साइड वाले गेट पे ORVM सही करने के लिए जो स्टिक दिया हे।
लॉक अन्लॉक बटन पावर विंडो बटन मिलता हे बात करते हे ALCAZAR की स्टेरिंग व्हील की वो D कट में देखने को मिलती हे जिस पर लेफ़्ट साइड में मीडिया, आवाज़, कॉल, और वोईस कंट्रोल राइट साइड में क्रूज़ कंट्रोल के बटन मिलते हे पुश बटन के साथ ट्रैक्शन और पार्किंग बटन मिलते हे।
INSTRUMENT CLUSTER
बात करते हे ALCAZAR के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तो वो पूरा डिजिटल मिलता हे जिसमें 10.5 इंच की डिस्प्ले होती हे एक RPM मीटर जिसके नीचे C और H हे जो आपके इंजन का तापमान बताता हे।और एक स्पीड मीटर जिसके नीचे फ़्यूल मीटर हे।और इसमें कंपास टायर प्रेशर भी मिलता और इस कार में 3 स्पीड मोड हे जिसमें कम्फ़र्ट, ईको और स्पोर्ट मोड
ENGINE
बात करते हे ALCAZAR के इंजन की तो वो आपको इस बार 1.5L टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन जो की 4000 RPM पर 115 PS और 1500-2750 RPM पर 250 Nm का पीक टोर्क देता हे जोकी ज़्यादा पावर देता हे।
बात करते हे ALCAZAR की कीमत की तो वो आपको 16.77-21.13 लाख तक हे।और इसका माईलेज वो आपको 14.35 km/L का मिलता हे।