BAJAJ CT 110X हेलो दोस्तों आज हम एक ऐसी बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बाइक शुरू से लेकर आज तक माइलेज के शौकीनों की पहली पसंद रही है इसके लिए कहावत बहुत मशहूर है यह बाइक पैट्रोल केवल सूँग कर भी चल जाती है इस बाइक का नाम है BAJAJ CT 110X आज आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की कंपनी ने इसमें कौन सी फीचर अपडेट किए हैं इसका माइलेज कितना है और बात करेंगे इसकी कीमत के बारे मे
Table of Contents
BAJAJ CT 110X
पहली बार बजाज कंपनी ने इस बाइक को एक बहुत ही शानदार स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया है अब हमें इस बाइक में इसकी हेडलाइट से लेकर एलॉय व्हील और टायर सब कुछ बदला हुआ नजर आएगा पिछले कुछ समय से इसकी सेल भी काफी बढ़ी है क्योकि जैसे-जैसे पेट्रोल महंगा हो रहा है वैसे ही लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना पसंद कर रहे हैं जितनी कीमत में यह बाइक आ रही है उस कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज इसी बाइक का है
BAJAJ CT 110X FEATURE
बजाज की इस बाइक में है सबसे पहले गोल LED हेड लाइट मिलती है जिसमें प्रोटक्शन कवर भी दिया गया है बजाज कंपनी अब हेड लाइट के ऊपर एलईडी डी आर एल भी दे रही है और बात करें इसके फ्यूल टैंक की तो इसमें अच्छा खासा फ्यूल टैंक मिल रहा है ओ साथ ही में अब आप को अब आपको कंपनी के द्वारा ही टैंक पेड भी मिल रहा है अब इसमें हमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं और MRF के ट्यूब लेस टायर भी मिल जाएंगे बाइक के पीछे आपको एक्स्ट्रा स्टैंड मिलता है जिस पर आप अपना एक्स्ट्रा सामान भी रख सकते हैं
BAJAJ CT 110X माइलेज
अब बात करते हैं इसके माइलेज की बजाज की इस शानदार बाइक का माइलेज सिटी में 70 से 75 किलो मीटर पर लीटर तक का मिलता है वही हाईवे पर इस बाइक का माइलेज 90 किलोमीटर पर लीटर तक का मिल जाता है
BAJAJ CT 110X PRICE
इस गाड़ी की कीमत 70,000/ एक्स शोरूम तक आती है और अगर बात करें इस की ऑन रोड कीमत की तो लगभग 80 से 82000 रु तक बजाज की इस बाइक को आप अपना बना सकते है