Table of Contents
Bajaj CT 110
Bajaj CT 110 हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम आपके लिए कुछ ख़ास न्यूज़ लेकर आये है सबसे पहले तो आप सभी को प्यार एवं प्रसन्नता जीवन में उन्नति करो खुश रहो तो दोस्तों आज हम आपको एक दमदार मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे है इसके ख़ास फीचर की जानकारी माइलेज इत्यादि जी है हम आपको आज Bajaj CT 110 बाइक की जानकारी देंगे
Bajaj CT 110 specifications
दोस्तों अगर हम बजाज कंपनी के इस बाइक के खासतौर पर स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी इस बाइक में बहुत ही जोरदार के स्पेसिफिकेशन्स देती है इस बाइक का डिस्प्लेसमेंट 102 cc का है इसके अलावा 58.8 mm का है इस बाइक में 1 सिलेंडर आता है इस बाइक का मैक्स पावर 7.79 bhp @ 7,500 आरपीएम का है इस बाइक का मैक्स torque 8.34 Nm @ 5,500 का है इस बाइक का कूलिंग सिस्टम एयर कूल्ड है
इस बाइक की टॉप स्पीड 90 की है इस बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन होता है इस बाइक का ट्रांसमिशन टाइप चैन ड्राइव है इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर की आती है इस बाइक का एमिशन स्टैण्डर्ड बीएस 6 का है ये बाइक पेट्रोल में आती है
Bajaj CT 110 Prize
दोस्तों अगर इस बाइक कीमत की जानकारी हम आपको दे तो ये बाइक बहुत ही सस्ती सुन्दर और टिकाऊ बाइक है ये बाइक आपको हर मिडिल क्लास फॅमिली में देखने को मिल जाती है ये बाइक काफी लम्बे समय से चलती आ रही है इस बाइक को पुराने लोग जयदा पसंद करते है क्योकि इस बाइक का माइलेज ही दिल को जीत लेता है ये बाइक कम कीमत में शानदार फीचर देती है इस बाइक की अभी की कीमत लगभग 65 हजार रु है ये हम इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत बता रहे है इस बाइक की ऑन रोड प्राइज में हमें 4 से 5 हजार का फर्क देखने को मिल सकता है
Bajaj CT 110 Mileage
दोस्तों अगर इस बाइक के माइलेज की बात करे तो भाईसाहब इस बाइक का माइलेज तो सारी कंपनियों के माइलेज को टक्कर देती है इस बाइक का माइलेज इतना दमदार रहता है की पूछना ही बेकार है आँख बंद करके हमें ये बाइक खरीद लेनी चाइये इस बाइक के माइलेज पर ही जनता इस पर फ़िदा है कंपनी की तरफ से ही इस बाइक का माइलेज 75 किमी प्रति लीटर का दिया है और कस्टमर के एक्सपेरिएंस के हिसाब से हमें जहा तक जानकारी मिली है ये बाइक 80 से भी अधिक का माइलेज दे रही है
क्योकि ये बाइक रेगुलर एक ही रफ़्तार में चलने से 80 तक का माइलेज आसानी से दे देती है इसीलिए दोस्तों में तो आपको यही राय दूंगा की आज ही मार्किट में जाकर आपको ये बाइक खरीद लेनी चाइये
Bajaj CT 110 colours
दोस्तों अगर इस बाइक के ख़ास कलर की बात करे तो कपंनी ने इस बाइक को 6 अलग अलग कलर में लांच किया है जिसमे इस बाइक के शानदार कलर आज हम आपको बताने वाले है इस बाइक के कलर की लिस्ट यहाँ आपके सामने है सबसे पहले इस बाइक का कलर ये है gloss ebony black with blue decals, matte olive green with yellow decals, gloss frame red with red decals, gloss ebony black , matte olive green , gloss frame red ये 6 कलर कंपनी ने इस बाइक में दिए है