आज हम बात करने वाले हैं Citroen c3 कार के बारे में जो मात्र ₹ 9 लाख के बजट में आपको सारी सुविधाएं प्रदान करती है लोगों की रैली के बारे में बात करें तो यह गाड़ी CRETA और Seltos को टक्कर देगी तो आइये आपको बताते है इस कार के अद्धभुत फीचर्स ।
Table of Contents
Citroen c3 लुक्स और डिजाइन
बात करें कार की लुक और डिजाइन की तो यह पुरानी c3 हेचबैक की जैसी ही है
अगर बात करें इसकी लंबाई की तो यह कार Creta जितनी लंबी है अप फ्रंट मे स्प्लिट क्रोम ग्रिल और हेडलेंप क्लस्टर है c पिलर के बाद इसके अलोय व्हील ओर डिज़ाइन हैच सिब्लिंग से अलग है हेड लेम्पस की तरह ही इसके रेप अराउंड टेल लैम्पस स्प्लीट सेटअप है इसके साथ इसके रियर बम्पर ओर फ्रंट बम्पर मे भी बदलाव किया गया है
Citroen c3 फीचर्स ओर इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक पिको मीटर के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो आपको C3 में नहीं मिलता है इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी डैशबोर्ड डिजाइन के साथ 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है यह आपको सेवन सीटर मिलती है तीसरी पंक्ति कि यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है दूसरी और तीसरी पंक्ति कि यात्रियों के लिए ब्लॉक कंट्रोल के साथ छत पर लगे ac इवेंट के साथ आता तो इसमें डे नाइट orvm ओर क्रूज कंट्रोल भी मिलता है
Citroen c3 इंजन और माइलेज
Citroen c3 इसके 1199cc इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जिसमे 110bhp का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसमे आपको 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है बात करें माइलेज की तो इसमे आपको 19.3 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है
Citroen c3 कार मे सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में देखा जाए तो इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम पार्किंग सेंसर के साथ एवरी ईयर पार्किंग सेंसर के साथ रीयर व्यू कैमरा हिल होल्ड असिस्ट ,और ebd के साथ आपको Abs ब्रेक जैसे सिस्टम मिल जाएंगे
Citroen c3 कीमत ओर कलर
बात करें Citroen c3 की कीमत की तो यह आपको ₹ 9 लाख एक्स शोरूम प्राइस रखी जाएगी बात करें गाड़ी के कलर्स की तो इसमें आपको पोलर व्हाइट,ऑरेंज, जेस्टी,स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे कलर्स मिल जाएंगे
Completion month and year..