Table of Contents
Fortuner GR Sport 2023
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब हम सब ठीक है आशा करते है आप भी कुशल मंगल हो तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है fortuner GR sport कार के बारे में ये कार कब लांच हुई इस कार में कंपनी ने क्या क्या नए बेहतरीन फीचर निकाले है और ये कार हमें लेनी चाइये या नहीं इस कार का माइलेज कितने का होगा इस कार की टॉप स्पीड ये सारि जानकारी दोस्तों आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले है तो चलो आइये दोस्तों मिलकर इस कार की जानकारी लेते है
Fortuner GR Sport 2023 Specifications
अगर दोस्तों हम इस कार के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इस कार का इंजन 2755 सीसी का है 4 सिलेंडर inline है और 4 valves है ये कार हमें फ्यूल टाइप डीज़ल में मिलती है इस कार का मैक्स पावर 201 BHP @ 300आरपीएम का है इस कार का max Torque 500 Nm @ 1600 आरपीएम का है इस कार में ड्राइविंग रेंज 1136 किमी की है इस कार का ड्रिवेटाइन AWD है
इस कार में हमें एमिशन स्टैण्डर्ड BS6 मिलता है इस कार में हमें टर्बो चार्जर मिलता है इस कार के व्हीलबेस की साइज 2745 mm की है इस कार में 5 डोर मिलते है ये कार 7 सीटर कार है इसमें 7 सवारी आसानी से सफर कर सकती है इस कार में बूटस्पेस 296 लीटर का है इस कार में हमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 80 लीटर की मिलती है
Fortuner GR Sport 2023 Features
अगर दोस्तों हम आपकी इस कार के फीचर के बारे में बताने चले तो इस कार की जितनी तारीफ़ करे उतनी ही काम है क्योकि कंपनी ने इस बार इस नयी फोर्टनेर कार में शानदार के फीचर अपडेट किये है जैसे इस कार में हमें ओवरस्पीड का बीप 80 किमी से ऊपर होते ही मिल जाता है इस कार में हमें 7 एयरबेग की सुविधा मिलती है इस कार में बिच वाली सीट पे तीनो पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट लगा हुआ है
इस कार में सीट बेल्ट वार्निगं सिस्टम भी दिया हुआ है और चाइल्ड एंकर सीट वार्निंग सेंसर भी इस कार में हमें देखने को मिलेगा इस कार में हमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है इस कार में हमें चाइल्ड लॉक सिस्टम फैसिलिटी भी मिलती है ये कार एक एयर कंडीशनर कार है इस कार में फ्रंट Ac रियर AC और थर्ड रौ में भी Ac लगी हुई है इस कार में पार्किंग सेंसर भी मिलता है रिवर्स लेने पर कैमरा फैसिलिटी भी दी हुई है इस कार में हमें 3 साल की वारंटी मिलती है और भी बहुत सारे फीचर के साथ कंपनी ने इस कार को लांच किया है
Fortuner GR Sport 2023 Mileage
दोस्तों अगर हम fortuner GR स्पोर्ट के माइलेज के बारे में बात करे तो वैसे तो कपंनी ने इस कार का माइलेज 14.2 किमी प्रति लीटर का दिया है लेकिन अगर हम इस कार को हाईवे पर एक ही स्पीड से ड्राइव करे तो ये कार एक अनुमान से लगभग 10-11 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकाल लेती है और वही इस कार को सिटी में ड्राइव करोगे तो ये कार लगभग 8-9 का माइलेज देगी और इस कार का सिंपल रूल है जिस हिसाब से आप ड्राइव करोगे उतना ही ये कार आपको माइलेज देगी
Fortuner GR Sport 2023 Prize
दोस्तों अगर हम इस कार की कीमत के बारे में बात करे तो सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस नयी fortuner GR Sport की कीमत लगभग 50 लाख ex showroom से शुरुआत करि है ये जो हम कीमत बता रहे है ये इस कार की एक्स शोरूम कीमत है
वही अगर इस कार की ऑन रोड प्राइज की बात करे तो इसमें रोड टैक्स आरटीओ और भी टैक्सेज जुड़ जाते है और ये कार हमें लगभग 59 लाख रु तक मिलती है क्योंकी ऑन रोड कीमत में ट्रांसफर कराने का पैसा भी लगता है और आरटीओ भी बदल जाता है इसलिए ये कार ऑन रोड कीमत में हमें लगभग 60 लाख रु तक मिल जाती है