हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं सब ठीक होंगे हम रोजाना आपको नई नई गाड़ियों और बाइकों के बारे में जानकारी देते रहते हैं और आज हम बात करने वाले हैं जापानी कार कंपनी होंडा की गाड़ी honda elevate के बारे मे यह suv काफी दमदार साबित होने वाली है और ये जल्दी ही भारत की सड़को पर दौड़ती नज़र आएगी तो आइए आपको बताते है यह गाड़ी कब तक लॉन्च होगी ओर किस प्रकार से कंपनी बुकिंग ले रही है साथ ही आप लोगो को ये भी बताएंगे की इस गाडी मे क्या खास बात है तो आइए जानते है honda elevate के बारे मै
honda elevate booking
इस गाड़ी की होंडा कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है आप इस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से आप इस गाड़ी की बुकिंग कर सकते हो जून के महीने में ही होंडा कंपनी ने इस गाड़ी को भारतीय बाजार में पेश कर दिया था
honda elevate features
गाड़ी के features की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे suv honda कई कनक्टेड features से भरा होगा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 7 इंच का hd कलर tft इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस स्मार्टफोन intigration इमरजेंसी असिस्टेंस और जियो फेसिंग जैसे features मिल जाएंगे
honda elevate engine
इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आप यह एक दमदार ओर मजबूत engine मिल जाएगा इस गाड़ी मे आपको 1.5 लीटर dohc-i-vtec पेट्रोल engine मिल जाएगा यह engine 121 ps का पावर ओर 145.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ आपको 6 speed manual गियरबॉक्स इसके अलावा इसमे एक एडवांस cvt गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है
कंपनी की ओर से दी हुई जानकारी के अनुसार इस गाड़ी को सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है