houthi rebels विद्रोहियों ने 1 और हमला किया Saudi Arabia व United Arab Emirate पर | सऊदी और दुबई पर हुआ फिर हमला पढ़े पूरी जानकारी हिंदी मे

houthi rebels (विद्रोहियों) ने 1 और हमला किया Saudi Arabia व United Arab Emirate पर | सऊदी और दुबई पर हुआ फिर हमला पढ़े पूरी जानकारी

Dubai, United Arab Emirates:

United Arab Emirate और America की सेना ने आबू धाबी के आसमान पर यमन के houthi rebels विद्रोहियों द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों को यूएई व अमरीका ने प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किया गया। बीते एक सप्ताह के अंदर अंदर का दूसरा हमला है।
United Arab Emirate के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है की उनका देश ऐसे खतरो से निपटने के लिए तैयार है और देश को ऐसे हमलों से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेगा।
मिसाइल से लगाई गई दुश्मनी की आग ने फारस की खाड़ी में तनाव को और बढ़ा दिया है वह फारस की खड़ी जिसने पहले कई हमलों को देखा है लेकिन कभी Emirate की धरती पर जंग नहीं देखी गई। माना जाए तो यह दौर यमन के वर्षों कसे चल रहे युद्ध और विश्व शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते के पतन के दौर मै आया है। Emirate की राजधानी के अल धफरा एयर बेस पर करीबन 2000 अमेरिकी सैनिकों ने हमले के होने की आशा के चलते बंकरों में शरण ली और प्रतिरक्षा के लिए अपनी पैट्रियट नामक मिसाइलों को लॉन्च किया गया।

houthi rebels

बीते दिनो से माहोल गरमाया जा रहा है:

गृहयुद्ध प्रभावित देश यमन में व्याप्त houthi rebels द्वारा अबू धाबी में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई और एक ओर अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लग गई।
अमीरात पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्तानी के रूप बताई गई। दुसरी ओर एक औद्योगिक क्षेत्र में भी कई लोग घायल हो गए जहां अबू धाबी की सरकारी मालिकाना हक वाली ऊर्जा कंपनी एक पाइपलाइन नेटवर्क और एक तेल टैंकर भंडारण सुविधा चलाती है। संबंधित मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें मामूली सी चोटें आई हैं और सब सामन्य है।

विभिन्न देशों की प्रतिक्रिया?

देश मिस्र ने यूएई व सऊदी अरब पर चल रहे houthi rebels द्वारा किए गए हमलों की कड़ी निंदा की:
मिस्र ने आज संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब पर चल रहे houthi rebels के हमलों की निंदा की है व मिस्र विदेश मंत्रालय के एक बयान में जोर देकर कहा गया है कि ये हमले यूएई और सऊदी अरब की सुरक्षा और स्थिरता और उनके नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं ऐसा कहते हुए मिस्र द्वारा कहा गया कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन हैं।

देश मिस्र ने संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ साथ ऐसे आतंकवादी हमलों को रोकने और दोनों देशों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी उपायों के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

सूडान ने भी यूएई व सऊदी अरब पर houthi rebels के हमलों की निंदा की:
सूडान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के खिलाफ हूती समूह द्वारा शुरू किए गए हमलों की निंदा की है।
सूडान के विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को एक बयान में कहा गया की सूडान का विदेश मंत्रालय संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब में बैलिस्टिक मिसाइलों से सोमवार को हौथी समूह द्वारा किए गए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
बयान में कहा गया है कि सूडानी सरकार लोगों की सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाले सभी प्रकार के आक्रमण का सामना करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ खड़े होकर इनसे निपटने के लिए सदैव तत्पर है।

अमेरिका ने अल धफरा के पास संयुक्त अरब अमीरात की तेल रिफाइनरी पर घातक houthi ड्रोन हमले की निंदा की है:
व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में अबू धाबी तेल रिफाइनरी पर घातक हौथी हमले की कड़ी निन्दा करने की बात कही गई और कहा गया की अमेरिका वादा करता है कि अमेरिका संयुक्त अरब अमीरात और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर houthi rebels को इन हमलों का जवाबदेह ठहराने के लिए काम करेगा।

आपकों बताते चले कि यमन के houthi rebels द्वारा अबू धाबी में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ अबू धाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की घटना भी सामने आई है जो की खबरों की माने तो एक ड्रोन द्वारा अंजाम दी गई

यमन के houthi rebels द्वारा यूएई का झंडा लगे हुए सैन्य जहाज को जब्त कर लिया गया।

houthi rebels ने जहाज पर सवार सैन्य जीपों और हथियारों की तस्वीरें जारी कर इस बात की पुष्टि की जिन्हें उन्होंने लाल सागर से अपहरण के कैद किया था।
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन houthi rebels को इस अपहरण को समुद्री डकैती का कार्य करार दिया और जहाज को हर हलन्नी वापस पाने की धमकी दी।

संयुक्त राष्ट्र (UNITED NATIONS) का हस्तक्षेप ?

houthi rebels ने संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त अरब अमीरात के कार्गो जहाज को छोड़ने के आह्वान को अस्वीकार कर दिया। यमन में houthi rebels विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज को छोड़ने के संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध को खारिज कर दिया। यह वह जहाज हैं जिसे houthi rebels ने होदेदा में यमन के एक बंदरगाह के पास लाल सागर में जब्त कर लिया था। बताई जा रहा है की हौथिस ने 11 सदस्यीय चालक दल को भी कब्जे में कर लिया है जो इथियोपिया, इंडोनेशिया,म्यांमार और फिलीपींस से एक एक और एकेले भारत के सात चालक दल के सदस्यों के साथ अपनी मंजिल तक जा रहा था।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक बयान को जारी किया जिसमें houthi rebels से जहाज और उसके चालक दल की तत्काल रिहाई का अनुग्रह किया गया।

कब हुआ Emirate के जहाज का अपहरण?


बात है 3 जनवरी की जब एमिराती जहाज को जब्त किया गया, यह मालवाहक जहाज चिकित्सा क्षेत्र के उपकरण ले जा रहा था जिसका उपयोग सोकोट्रा द्वीप में सऊदी फील्ड अस्पताल को संसाधन पहुंचाने के लिए किया गया था। यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का समर्थन करने वाले सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के अनुसार जहाज का काम समाप्त हो गया था वह वापस लौट रहा था इसी के चलते जहाज का अपहरण कर हौथियों का कहना है कि जहाज सैन्य आपूर्ति ढो रहा है जो को उनके लिए सही नहीं है।

क्या रही जवाबी कार्यवाही ?

ऐसे हमलों के चलते सउदी व यूएई ने जवाबी कार्यवाही करतें हुए yemen के सादा नामक जेल पर हमले किए। जिसमे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई। इस संदर्भ में विद्रोहियों और मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स (MSF, या डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) के अनुसार यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा संचालित एक जेल परिसर को निशाना बनाने वाले सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन हवाई हमले के बाद मरने वालों की संख्या कम से कम 82 हो गई है तथा इसके अलावा सहायता संगठन का मानना है कि मौत की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि खोज और बचाव अभियान चल रहा है।

महिंद्रा थार क्यों है खास

Sputnik एजेंसी की रिपोर्ट:


एमएसएफ ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि यमन के सादा सिटी रिमांड जेल पर सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमले में कल तड़के कम से कम 82 लोग मारे गए और 266 घायल हो गए।

1 thought on “houthi rebels विद्रोहियों ने 1 और हमला किया Saudi Arabia व United Arab Emirate पर | सऊदी और दुबई पर हुआ फिर हमला पढ़े पूरी जानकारी हिंदी मे”

Leave a Comment

MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर
MAHINDRA THAR का ये एडिशन है सबसे ख़तरनाक और लुकिंग में नंबर 1 इस BOLERO के सामने SCORPIO भी फ़ैल है, एक बार फ़ीचर देख लो BAJAJ PULSAR का ये मॉडल मिल रहा बिलकुल सस्ते दामों में, 60 का माइलेज MAHINDRA ने लॉन्च कर दी इस साल की सबसे खतरनाक गाड़ी SCORPIO N मात दे रही है FORTUNER को, देखें इसके फ़ीचर