दोस्तों आज हम बात करने वाले Hyundai Exter बारे में टाटा पंच को मात देने के लिए hyundai ने लांच की है hyundai Exter साइज के मामले में यह गाड़ी hyundai venue से छोटी होगी कंपनी ने इस गाड़ी की डिज़ाइन बारे में ट्रेवल और अर्बन लाइफ स्टाइल से इंस्पायर्ड बताया है तो आइये बताते है आपको Hyundai Exter के बारे मे
Table of Contents
Hyundai Exter engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है इस गाड़ी की फिलहाल पावर और टॉर्क आउटपुट की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई यह संभावित है कि इस कार मे आपको 1.2 लीटर engine ग्रैंड i10 nios ,hyundai venue की तरह 83 bhp के साथ 114 nm का टॉर्क जनरेट करेगी ।
HYUNDAI EXTER FEATURE
hyundai exter में हमें बहोत सारे नये फीचर मिलते है जैसे इसमें वायरलेस चार्जिंग , क्रूज़ कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर तो मिलते ही है और साथ ही में इसमें स्मार्ट सनरुफ भी मिल जाता है इसके अलावा hyundai exter में सेफ्टी फीचर की कोई कमी नहीं छोड़ी गयी अगर सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो हमें इसमें टायर प्रेसर मॉनिटर सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी और एयर बेग के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी मिलता है
Hyundai Exter colors
Hyundai Exter के 6 मोनोटोन एक्सटेरियर पेंट शेड्स एटलस व्हाइट ,कॉस्मिक blue,फायरी रेड,स्टारी night, रेंजर खाकी,टाइटन ग्रे,
Hyundai Exter prize and launch date
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत की घोषणा लगभग इस साल के जुलाई के अंत तक या अगस्त के शुरुआती दिनों में की जा सकती है लेकिन जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रु से शुरु हो सकती है !
1 thought on “HYUNDAI EXTER कार की खूबियाँ देख कर SWIFT और NEXON को लगा झटका, 2023 में सबसे खतरनाक और कीमत मात्र 6 लाख रु”