हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप सब लोग अच्छे होंगे अगर आप लोग भी कोई नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो गाड़ी कीमत में काम है लेकिन उसके माइलेज और फीचर काफी ज्यादा है जी हां दोस्तों हम आज बात करने वाले हैं किया कंपनी की KIA SELTOS गाड़ी के बारे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे KIA SELTOS गाड़ी की कीमत इसके फीचर और इसमें मिलने वाले माइलेज के बारे में !
KIA SELTOS 2024
किया कंपनी भारत में सबसे नई कंपनी है लेकिन भारतीय बाजार में इस कंपनी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसमें सबसे ऊपर KIA SELTOS का नाम आता है क्योंकि हमें इसमें एडवांस फीचर और एडवांस सेफ्टी मिलती है 2024 में इस कंपनी ने SELTOS गाड़ी में काफी ज्यादा इंप्रूव किया है जिससे इसकी सेल में भी काफी बढ़ोतरी हुई है इस गाड़ी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से है !
KIA SELTOS 2024 के फीचर्स
इस गाड़ी में हमें मिलता है ड्यूल सनरूफ टॉप मॉडल में यह सनरूफ वॉइस कमांड पर भी काम करता है इसके अलावा इसमें मिलती है हमें बड़ी टच डिस्प्ले जो की वायरलेस कनेक्टिविटी पर आधारित है इसमें हमें मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग मिलता है और साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जिसमें हमें टायर प्रेशर मॉनिटर, डोर लॉक अनलॉक, और इंजन अलर्ट जैसे फीचर मिल जाता है अगर बात इस गाड़ी की सेफ्टी की करें तो इसमें हमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर , 360 डिग्री कैमरा इमरजेंसी ब्रेक, लेंन एसिस्ट और हिल स्टार्ट जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं !
KIA SELTOS इंजन
इस शानदार गाड़ी में हमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जो कि हमें काफी अच्छा माइलेज देता है कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 25 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है !
यह भी पढ़ें :-
2 thoughts on “KIA SELTOS आ रही है CRETA की बैंड बजाने, कीमत होगी मात्र 11 लाख रु”