MAHINDRA कम्पनी ने लॉन्च कर दी है MAHINDRA XUV 3XO नाम की नयी गाड़ी जो की इस साल की सबसे एडवांस गाड़ी होगी, ये गाड़ी 5 सीटर वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी इसमें हमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फ़ीचर मिल जायेंगे ! आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस गाड़ी में मिलने वाले फ़ीचर और इस गाड़ी की कीमत और माइलेज के बारे में साथ ही हम आपको इसके इंजन और इसके कलर के बारे में जानकारी देंगे !
Table of Contents
MAHINDRA XUV 3XO
ये गाड़ी MAHINDRA की तरफ से लॉन्च होने वाली सबसे लेटेस्ट गाड़ी है जो 29 April 2024 को लॉन्च की गयी है इस गाड़ी में सिंगल टोन और ड्यूल टोन कलर मिलेंगे जो इसे काफी यूनीक और आकर्षक बनाते है इसके अलावा इस गाड़ी में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है जिसके चलते गाड़ी में एडवांस सेफ्टी फ़ीचर दिए गए है !
MAHINDRA XUV 3XO FEATURE
इसमें हमें सबसे पहले ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है जो की बाकि गाड़ियों के मुकाबले बड़ा दिया गया है, इसमें हमें 10.25 इंच टच इंफोटेनमेन्ट सिस्टम मिलता है जिससे एप्पल और एंड्राइड फोन कनेक्ट करवा सकते है म्यूजिक के लिए बेहतरीन साउंड सिस्टम दिया गया है , इसकी सीट को वेन्टीलेटेड दिया गया है जो गर्मी में ठंडी और सर्दी में गर्म रहेगी, वायरलेस चार्जर की सुविधा भी दी गयी है और क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी कंट्रोल स्टेयरिंग के अलावा अलेक्सा का फ़ीचर भी इसमें मिल जायेगा !
MAHINDRA XUV 3XO SAFETY
आज के समय में आप कोई सी भी कार लेंगे तो उसमें सेफ्टी फ़ीचर पहले देखेंगे MAHINDRA ने इस कार में सेफ्टी फ़ीचर की कोई कमी नहीं रखी सबसे पहले इसमें हमें मिलता है ADAS ( एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ) ये बहोत ही उपयोगी सेफ्टी फ़ीचर है जिससे काफी हद तक दुर्घटना से बचा जा सकता है ! इसके अलावा इसमें इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, कीप लेन , रियर व्यू कैमरा और पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है और साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग दिए गए है !
MAHINDRA XUV 3XO ENGINE
इसमें हमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा इनमे हमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिल जाएगी, दो इंजन के विकल्प मिलेंगे 1198 CC और 1498 CC
MAHINDRA XUV 3XO MILEAGE
आज की मेहंगाई को देखते हुए हर कोई चाहता है की वो एक ऐसी गाडी ले जिसमें अधिक फ़ीचर के साथ साथ माइलेज भी ज्यादा हो इस गाड़ी का माइलेज अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 18 से लेकर 22 KMPL तक का बताया गया है !
MAHINDRA XUV 3XO PRICE
इस गाड़ी में हमें 3 वेरिएंट देखने को मिलते है और इस गाड़ी में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों वेरिएंट आते है इस वजह से इस गाड़ी के हर मॉडल की कीमत अलग अलग आती है इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रु से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 15 लाख रु तक जाती है ! इस गाड़ी का सीधा मुकाबला KIA SELTOS और HYUNDAI CRETA से है