Maruti Suzuki ALTO हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Maruti Suzuki ALTO के बारे में मारुति सुज़ुकी ने अल्टो का 2022 वैरीअंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है और जब से वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से ही इस गाड़ी में मार्केट में तहलका मचाया हुआ है
जब इस गाड़ी के पीछे सामने आए थे और गाड़ी लांच नहीं हुई थी तो लोगों ने इस गाड़ी के फीचर देख कर और और गाड़ी की लुकिंग देख कर मारुति सुजुकी अल्टो को बुक करना स्टार्ट कर दिया था
Maruti Suzuki ALTO जिस कीमत में आती है उस रेंज में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो का मुकाबला कोई दूसरी गाड़ी नहीं कर सकती
Table of Contents
Maruti Suzuki ALTO की कीमत
Maruti Suzuki ALTO कि शुरुआती कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है
यह कीमत मारुति सुजुकी अल्टो 800 केे बेस मॉडल की है
मारुति सुज़ुकी अल्टो k 10 इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 6.5 लाख रु तक जाती है
Maruti Suzuki ALTO के नये फीचर
यूं तो अल्टो में लगभग हर चीज नयी दी गई है लेकिन कुछ चीजें इसे और खास बना देती है जो फीचर हम आपको यहां बता रहे हैं उसमें से कुछ आपको सिर्फ अल्टो के टॉप मॉडल मे ही मिलेंगे
ऑल्टो मैं अब आपको मिलेगा टच स्क्रीन इंफोसिस्टम जिसमें आप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों फोन को आसानी से कनेक्ट करा सकते हैं इसी के साथ आपको पहली बार ऑल्टो में माउंटेड स्टेरिंग देखने को मिलेगी अब मिलेगा आपको पावर विंडो का सपोर्ट और अब इसमें साउंड क्वालिटी भी इंप्रूव की गई है अगर नई फीचर की बात कर रहे हैं तो अब आपको इसमें एलॉय व्हील का सपोर्ट भी मिलेगा और साथ ही में आपको एयर बैग भी देखने को मिल जाएंगे
इस बार आपको मारुति सुज़ुकी ऑल्टो में नए कलर देखने को मिलेंगे पहले की तरह ही यह गाड़ी ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों वेरिएंट में लांच की गई है
Maruti Suzuki ALTO का इंजन
ALTO 800 मे 796 cc का इंजन आता है
ALTO K10 मे 998 cc का इंजन आता है
दोनो गाड़ियां 3 सिलेंडर मे आती है
Maruti Suzuki ALTO की सेफ्टी
मारुति सुजुकी अल्टो भारत में किसी पहचान की मोहताज नहीं इस गाड़ी में आम आदमी के कार लेने के सपने को पूरा किया है इसमें ऐसा नहीं है की गाड़ी कम कीमत की है तो सेफ्टी नहीं दी गयी है ,बल्कि इतनी कम कीमत की होने के बावजूद इस गाड़ी में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है सेफ्टी के हिसाब से इसमें आपको एयरबैग मिलेंगेइसके अलावा गाड़ी का क्रैश टेस्ट हुआ है जिसमें गाड़ी ने अच्छा परफॉर्म किया
Maruti Suzuki Alto का माइलेज
Alto आराम से 20 से अधिक माईलेज देती है सिटी मे और हाईवे पर 23 तक जाता है
ALTO DIWALI OFFER
अब बात करते हैं मारुति सुजुकी अल्टो पर चल रही दिवाली सेल की
जैसा कि हमने आपको बताया है अलग-अलग डीलरशिप पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे है जो कि हर वैरीअंट पर अलग-अलग हे इस पर सबसे बड़ा ऑफर है जिसमें आपको लगभग 29 हजार तक की बचत हो सकती तो
लेकिन अगर आप पूरे पैसे एक साथ ना दे कर इसे किस्तों में लेना चाहते हैं तो बिल्कुल कम डाउन पेमेंट देकर भी इसे खरीद सकते हैं
अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 80 से 90% किश्तो मे करवा सकते है यानी आप 40 से 50 हजार डाउन पेमेंट मे alto घर ला सकते है लेकिन आपको इस पर ब्याज लगेगा जो लगभग 9 प्रतिशत से 10 प्रतिशत रहता है
अभी फेस्टिव सीजन मे आपको डिस्काउंट के साथ साथ एक्सेसरीज मे भी छुट मिल रही है और साथ मे गिफ्ट भी मिल जाएंगे तो देर बिल्कुल ना करे और ले आये alto अपने घर