मारुति सुजुकी ने maruti suzuki jimny को 2023 में लॉन्च कर दिया है फाइव डोर वाली यह गाड़ी दोनों ही स्टाइल ऑफ रोड ओर स्पोर्ट यूटिलिटी है इस गाड़ी का लोग लंबे समय से इस गाड़ी का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है और काफी ज्यादा मात्रा में इसकी बुकिंग हो रही है लोगों ने इस गाड़ी का भी प्रशंसा की है और लोगों को यह गाड़ी बहुत पसंद आ रही है तो आइए जानते हैं क्या क्या खास बातें हैं मारुति सुजुकी जिम्नी में ।
Table of Contents
maruti suzuki jimny looks or design
इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो इसका लुक और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है इस गाड़ी में आपको राउंड हैडलाइट यूनिट्स वर्टिकल सलेट ग्रिल और बड़े फेंडर मिलते हैं इस गाड़ी की दो वर्जन है दोनो दिखने में एक समान है और एक बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आते हैं मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवीवी सेवन कलर ऑप्शन इसमे आपको 5 मोनोटोंन शेड्स और दो dual टोन मे उपलब्ध है और इस गाड़ी में सबसे खास बात यह है की विश्व प्रसिद्ध काइनेटिक येलो सेट कलर भी शामिल है गाड़ी को अलग दिखाने के लिए इस कलर मे कंपनी ने बनाया है
maruti suzuki jimny engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो काफी दमदार इंजन आपको मिलता है इसमे आपको K सीरीज 1.5 लीटर engine मिलता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप है ये engine 6000 rpm पर 277 किलो वाट का power जनरेट करता है और 4000 rpm पर यह 134 nm का टॉर्क जनरेट करता है 5 speed manual के साथ आपको 4 speed ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल जाता है
maruti suzuki jimny features
इस गाड़ी में आपको बहुत सारे featurs मिल जाएंगे इस गाड़ी का इंटेरियर features से लेस है केबिन मे आपको hd डिस्प्ले or वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनक्टिविटी के साथ 9 इंच स्मार्ट प्ले साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है
यदि आप सड़कों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है इस गाड़ी में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको 6 एयरबेग लिमिटेड स्लीप डिफ्रैंसियल ब्रेक हिल डिसेंट कंट्रोल ebd के साथ abs रियर व्यू कैमरा हिल होल्ड असिस्ट के साथ esp जैसे features मिल जाएंगे
maruti suzuki jimny prize
इस गाड़ी प्राइस की बात भी तो यह आपको एक्स शोरूम 11 लाख से लेकर 15 लाख तक मिल जाएगी