हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप और हम सब मजे कर रहे होंगे तो जैसा कि हम रोजाना आपको नई नई गाड़ियों और बाइकों के बारे में बताते रहते हैं आज हम आपको NISSAN मोटर इंडिया की नई गाड़ी के बारे में बताएंगे यदि आप एक कम बजट वाली अच्छी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस गाड़ी का लुक और इसका स्पेशल एडिशन काफी आकर्षक और मजबूत है तो आइए आपको बताते हैं
Table of Contents
nissan magnite look and design
इस गाड़ी के लुक व डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एक काफी आकर्षक लुक व डिजाइन मिलेगी इस गाड़ी का स्पेशल एडिशन megnite red इसको काफी अट्रैक्टिव बनाता है जो फ्रंट ग्रिल व्हील आर्च बम्पर क्लेडिंग बॉडी साइड क्लेडिंग को कवर करता है और हम बात करते हैं इसके इंटीरियर की तो इसके इंटीरियर में भी इसी तरह का एक्सेंट शामिल किया गया है जिसमे आपको डोर साइड आर्म रेस्ट सेंटर कंसोल पर लाल रंग का एक्सेंट लाल थीम डैशबोर्ड जिसकी वजह से इसको स्पोर्टी लुक मिलता है साइड प्रोफाइल मे R 16 डायमंड कट अलॉय व्हीलस आदि
nissan magnite engine
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक दमदार इंजन मिल जाता है magnite red एडिशन मे आपको 1.0 लीटर mt 1.0 टर्बो mt 1.0 लीटर टर्बो cvt के पावरट्रेन ट्रांसमीशन ऑप्शन के साथ इस गाड़ी को पावर देने के लिए 1.0 लीटर पेट्रोल engine है जो टर्बो चार्जर के साथ है यह 1.0 लीटर ऐसप्रिटेड engine 71 bhp का पावर ओर 91 nm का टॉर्क ओर टर्बोचार्ज्ड engine 98 bhp का पावर ओर 160 nm का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ आपको 5 speed manual गियर बॉक्स मिल जाएगा
nissan magnite red एडिशन फीचर्स
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जायेंगे जिनमें आपको वायरलेस चार्जर की सुविधा और LED स्कफ प्लेट एंड्राइड कार प्ले एप्पल कार प्ले WI FI कनेक्टीवीटी के साथ 8 इंच का टच स्क्रीन इसके साथ साथ 7 इंच का tft इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रियर व्यू कैमरा आदि फीचर्स आपको इस गाड़ी मे मिल जाएंगे
nisaan magnite prize
इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 7.87 लाख से लेकर आपको 10 लाख तक मिल जाएगी, अलग अलग शहरों और राज्यों में कीमत में थोड़ा बदलाव सम्भव है क्योकि हर राज्य में टैक्स अलग है लेकिन एक्स शोरूम कीमत वही रहती है