हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं bajaj pulsar ns 125 cc के बारे में यह बाइक मात्र ₹ 1 लाख में बाजार में मिलती है इसका लुक देखने लायक है इतनी कम बजट में इस बाइक में काफी अच्छे-अच्छे फीचर शामिल है आज के समय में हर मोटर साइकिल कीमत लगभग ₹100000 से ज्यादा हो चुकी है ऐसे में आपको यह बाइक आपके बजट में मिल रही है इसका माइलेज भी काफी अच्छा है
Table of Contents
Bajaj pulsar ns 125 specification
PULSAR NS 125 इंजन
इस बाइक में 124.45 cc का इंजन है इंजन125 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन दिया गया है । यही इंजन रेगुलर pulsar125 बाइक में भी दिया गया है यह इंजन 11 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है अधिकतम पावर की बात करें तो 8 बीएचपी व 8500 आरपीएम देखने को मिलता है बाइक की माइलेज की बात करें तो * 49kmpl का कंपनी ने दावा किया है ।यह बाइक देखने में एक स्पोर्ट बाइक की तरह दिखती है
गति की बात करें तो यह 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है 244 एम एम के डिस्क ब्रेक मिलते हैं और 12 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है इसके वजन की बात करें तो तकरीबन 144kg है ओर लम्बाई 2012 mm व चौड़ाई 810 mm है
PULSAR NS 125 features
इस बाइक में आपको हैलोजन हेडलाइट के साथ-साथ बल्ब वाले टेल लाइट मिलते है साथ ही आपको इसमे साइड स्टैंड सेंसर मिलता है जिससे बाइक स्टैंड पर खड़ी होगी तो स्टार्ट नही होगी इसके अलावा इसमे एलोय व्हील व स्प्लिट ग्रेब हैंडल मिल जायेगा । इसमें हमें सबसे स्टाइलिश अल्लोय व्हील मिल जाते है साथ ही ट्यूबलेस टायर मिलते है स्प्लिट सीट मिल जाती है जो काफी हद्द तक कम्फ़र्टेबल है
BAJAJ PULSAR NS 125 COLOUR
बजाज पल्सर एनएस 125 में आपको चार कलर मिलेंगे । आपको fiery ऑरेंज ,बर्रंट रेड ,बीच ब्लू ,पेवटर ग्रे. चारो ही कलर देखने में बहुत ही सेक्सी है ।
BAJAJ PULSAR NS125 PRICE
इस बाइक की एक्स शोरूम में कीमत 1,04000 ₹ से शुरू होती है और ऑन रोड की बात करें तो इसकी प्राइस 122000₹ से 128000₹ तक चली जाती है