ROYAL ENFIELD SHOTGUN का लोग काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस शानदार बुलेट की पूरी जानकारी जैसे इस बुलेट की कीमत इसके फ़ीचर और इसके माइलेज की पूरी सही और सटीक जानकारी देंगे हमारे हर आर्टिकल में आपको हमेशा सही जानकारी मिलती है जिससे आपको कोई भी गाड़ी लेने में आसानी हो सके आइये जानते है इस बुलेट ROYAL ENFIELD SHOTGUN के बारे में
ROYAL ENFIELD SHOTGUN FEATURE
ROYAL ENFIELD कम्पनी पूरे भारत में अपनी मजबूत बाइक अपनी बुलेट के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है और पिछले कुछ समय से ये कम्पनी नयी तकनीक के साथ अपनी बुलेट को और मजबूत और स्टाइलिश बना रही है जैसे पिछले साल HUNTER बाइक को लॉन्च किया था और अब SHOTGUN को लॉन्च कर दिया इसमें हमें ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ शानदार स्टाइलिश एलाय व्हील मिलते है और साथ में ट्यूब लेस्स टायर भी दिए गए है
इसमें हमें BS 6 तकनीक दी गयी है और ब्रेकिंग सिस्टम को काफी इम्प्रूव किया गया है इसमें LED हेड लाइट और टेल लाइट दी गयी है इसके साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल टेकोमीटर दिया गया है इसमें हमें फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है
ROYAL ENFIELD SHOTGUN ENGINE
ये बुलेट आज के समय में सबसे पॉवरफुल बुलेट मानी जाती है इसमें कम्पनी ने 648 CC का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है इसकी पावर 47 PS पर 7250 RPM जनरेट करता है जो की अधिकतम टॉर्क 52 NM पर 5250 RPM जनरेट कर सकता है इसके साथ ही इसमें कम्पनी ने दो साइलेंसर दिए है
ROYAL ENFIELD SHOTGUN PRICE
ROYAL ENFIELD की बुलेट हमेशा से ही मजबूत होने के कारण थोड़ी महंगी होती है लेकिन फिर भी इनकी डिमांड बहोत ज्यादा है मार्केट में और इस बाइक की डिमांड अभी से ही बढ़ती जा रही है इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख 50 हजार रु एक्स शोरूम से शुरू होती है