हेलो दोस्तों कैसे हो आज हम बात करने वाले हैं skoda slavia गाड़ी की भारत में यह गाड़ी 1.0 लीटर tsi engine के साथ बेस एक्टिव variant की prize 10.69 लाख एक्स शोरूम तय कि है इस गाड़ी मे manual dsg ट्रांसमीशन ऑप्शन वाला 1.5 लिटर ज्यादा पावर वाला variant है
Table of Contents
skoda slavia engine and power
इस गाड़ी के इंजन और पावर की बात अरे तो इसमें आपको 1.0 लीटर के साथ ज्यादा पॉवरफुल 1.5 लीटर engine भी है 1.0 लीटर वाली slavia मे 113 bhp का power ओर 175 nm का टॉर्क मिल जाता है यह गाड़ी लगभग 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है इस गाड़ी में आपको दो ड्राइव मोड नॉर्मल और सपोर्ट भी मिलते हैं
skoda slavia looks and design
इस गाड़ी की डिजाइन और लुक के बारे में बात करें तो इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस ओर वहीलबेस लंबाई की बात करें तो यह हौंडा सिटी से थोड़ी छोटी है इस गाड़ी में क्रोम सराउंड के साथ पूरा फ्रंट ग्रील दोनो तरफ एलईडी हेडलाइट और एलइडी DRL है
skoda slavia इंटीरियर ओर featurs
इस गाड़ी की टीचर की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे इस गाड़ी का केबिन स्पेस बहुत बड़ा है पीछे की सीट के यात्रियों के लिए सीट आर्म रेस्ट दो usb type c चार्जिंग पॉइंट दिये है रियर ac वेंट इस गाड़ी में एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाले 10 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है इस गाड़ी में सामने बैठने वालों के लिए स्कोडा कनेक्ट एप्स इस गाड़ी में आपको स्पीकर और एक सबवुफर भी मिलता है 8 इंच का आल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले कंट्रोल बटन वाले स्टेरिंग व्हील ओर इसके अलावा आपको इसमे वेंटीलेटेड फ्रंट सीट कूल्ड ग्लवबॉक्स वायरलेस फोन चार्जिंग पारम्परिक सनरूफ जैसे features मिलते है
safty features
इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबेग दिए गए हैं इसमे आपको मल्टी कॉलीजन ब्रेक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इलक्ट्रॉनिक डिफरेंसियल लॉक हील होल्ड कंट्रोल ebd और abs टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम रेन ओर लाइट सेंसर जैसे safty featurs मिलते है
skoda slavia prize
इस गाड़ी की कीमत की बात करें टो यह आपको 10.69 लाख से लेकर 15.39 लाख तक मिल जाएगी