Table of Contents
SUPER SPLENDOR
आज हम बात करंगे SUPER SPLENDOR के बारे में तो आपको बता दे की HERO कम्पनी हमेशा से ही SPLENDOR को सिंपल और नोर्मल बाइक के तोर पे निकाला करती थी पर अब HERO कम्पनी इसे अब एक न्यू मोडल में निकाला हे जिसे SUPER SPLENDOR नाम से दिया हे और इसे अब न्यू फ़ीचर भी दिए हे और डिज़ाइन को भी बदला हे।
LOOKS AND DESIGN
बात करते हे SUPER SPLENDOR की लुक्स की इसमें आगे अपको DRL मिल जाता हे और हेड लाइट में लो और हाई बीम के लिए आपको LED लाइट मिलती हे आगे पूरा वाईज़र बदल दिया हे और उसपे 3D में hero का H बना हुआ हे।आगे टेलिस्कोप सस्पेंशन मिलता हे इंडिकेटर आपको सारे हेलोजन लाइट में मिलते हे इसमें इस बार डिस्क ब्रेक मिल जाता हे।
आगे 240 mm की डिस्क मिलती हे hero ने इस बार साईलेंसर को पतला कर दिया गया हे और इसपे क्रोम भी लगा दिया हे पीछे आपको नोर्मल ड्रम ब्रेक दिया गया हे पीछे ब्रेक लाइट हेलोजन में ही हे सीट आपको एक सिंपल लम्बी मिलती हे। इसका वज़न 112 kg का हे और ऊँचाई 1092 mm और सीट हाइट 793 mm और लम्बाई 2042 mm हे और ग्राउंड क्लीरन्स 180 mm की मिलती हे।
ENGINE
बात करते हे SUPER SPLENDOR के इंजन की तो आपको SUPER SPLENDOR में AIR COOLED 4 STROK SINGLE CYLINDER OHC मिलता हे जो की 124.7 cc ka इंजन आता हे जिससे 10.8 ps की पावर 7500 rpm पे देता हे और 10.6 Nm का टोर्क 6000 पर देती हे। SUPER SPLENDOR में 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता हे और इसकि टैंक शमता 12 L की हे।
NEW CHANGES
बात करते हे इसमें बदलाव की तो इसमें इसका पूरा कलर बदल दिया गया हे और इसमें स्टिकर भी बदल दिए गए हे और ये अब E20 पेट्रोल से चलेगी और न्यू इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया हे आगे हेड लाइट बदल दी गयी हे और नयी पूरी LED हेड लाइट दे दी गयी हे।वाईजर भी बदला हे , डेश बोर्ड बदल दिया चार्जिंग पोर्ट मिल जाता हे DRL दिए गये हे और SUPER SPLENDOR में आपको 5 कलर मिल जाते हे canvas black, glaze black, dusky black, candy blazing red, और heavy gray ये 5 कलर मिलते हे।
बात करते हे SUPER SPLENDOR की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की ये बाइक आपको 83.500-87.500 हाजार की मिलती हे औत बात करे SUPER SPLENDOR के माईलेज की तो इसका माईलेज 63 km/L का मिलता हे।