Table of Contents
Tata Altroz racer
हेलो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे मार्केट में आ रही इस धूम मचाने वाली कार के बारे में इस कार का नाम Tata अल्ट्रोज़ है ये कार फ़िलहाल मार्केट में लॉच नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह पता चल रहा है कि यह कार इसी साल 2023 मार्च में लॉंच होने वाली है और इस कार को कंपनी बेहतरीन फ़ीचर्स से इस कार को भर दिया है ये car दिखने में एक रेसर कार जैसी दिखती हैं
Tata altroz racer updates
दोस्त तो अगर हम इस कार के फ्रंट व्यू की बात करे तो इस कार के फ्रंट में बोनट में कंपनी ने एक क्रोम डिज़ाइन अपडेट किया है कंपनी ने इस कार के बोनट को पूरी तरह से बदल दिया है इस कार के बोनट का कलर पूरा ब्लैक कर दिया है जोकि दिखने में तो ग़ज़ब का लुक दे रहा है इसके साथ साथ कंपनी ने इस कार का इंजन भी बदल दिया है इस कार में आपको 1.2 लीटर turbo petrol engine मिलता है जिसका हाई पावर 118 BHP है इसके अलावा इसका Torque सिस्टम 170NM का है
इसके अलावा transmission 6 MT का है इस कार के साइड में हमको racer बेजिंग देखने को मिलेगी और इस कार में हमें इसके ऐलोय व्हील पूरी तरह से ब्लैक मिलेंगे जो कि कंपनी ने बहुत अच्छे निकाले हैं और दिखने में भी सॉलिड लग रहे हैं इस car के पीछे वाली सीटों पे दो बड़े हेड्रेस्ट आपको मिलेंगे जो की काफ़ी आरामदायक है इस car में आपको सबसे बड़ी नयी चेंजेस जो कंपनी की तरफ़ से की गई है वो ये है कि इस कार में आपको 6 safety एयरबैग्स मिलेंगे इस car में आपको सनरूफ भी मिलेगा
यह भी कंपनी ने अपडेट किया है पुराने मॉडल में ये सनरूफ नहीं था सबसे बड़ी बात यह है कि इसTata altroz racer में कंपनी एक बड़ा डिस्प्ले दिया है जोकि touch screen हैं इस कार में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी कंपनी ने दिया है एयर प्युरीफ़ायर भी दिया है अगर हम स्पीड गियर की बात करे तो पुराने मॉडल में अभी तक 5 स्पीड गियर मोड आता था लेकिन कंपनी ने इस न्यू मॉडल में 6 स्पीड गियर मोड अपडेट किया है
इस कार में टाइप C चार्जिंग शोकित भी कंपनी द्वारा दिया गया है इस कार के सीटो पर भी रेसर लिखा हुआ मिलेगा तो दोस्तों ये सारे फ़ीचर्स कंपनी ने इस न्यू Tata altroz racer में अपडेट kiye है
Tata altroz racer specifications
हम इस कार की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस कार में हमको 1200 सीसी का इंजन मिलता है इस कार में हमें 4 सिलिंडर मिलते हैं और 4 Wales per cylinder भी मिलते हैं वही हम इस कार के फ्यूल टाइप की बात करे तो ये कार हमें पेट्रोल में मिलती हैं और ये कार हमे मैन्युअल ट्रांसमिशन में मिलती है
Tata altroz milage
अगर हम इस कार के माईलेज के बारे में बात करे तो इस कार को हम जिस स्पीड में चलाएंगे उस हिसाब से ये कार माईलेज देगी वैसे कंपनी ने इस कार का माईलेज 18-23 kilometre प्रतिलीटर तक का दिया है इस कार के पेट्रोल वैरिएंट का माईलेज लगभग 19 kilometre प्रतिलीटर तक का है वही हाईवे पे ये आसानी से 20-22 तक का माईलेज निकाल देती हैं
Tata altroz racer colours
अगर हम Tata altroz racer के कलर्स के बारे में बात करें तो दोस्तों कंपनी ने अभी कुछ ख़ास कलर्स इसके निकाले नहीं है लेकिन ऑफिशियली एक कलर अभी सामने आया है इस कलर का नाम रेड ब्लैक है और ये पूरा स्पोर्टी लुक में कंपनी ने इस कार को निकाला है और जल्द ही ये कार लॉंच होने वाली है
Tata altroz racer Price
दोस्तों अगर हम इस कार की क़ीमत के बारे में बात करे तो अभी कन्फर्म नहीं कह सकते की इस कार की फाइनल प्राइज कितनी होगी लेकिन सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस कार की एस्टिमेट TED प्राइज 10 लाख रुपये आ रही है यानी हम यह कह सकते हैं कि इसका बेस मॉडल हमे 10 लाख X showroom तक मिल सकता है कंपनी ने इस कार की लॉच डेट लगभग मार्च में ही रखी है तो इस कार की फाइनल प्राइज हमें March 2023 में पता चल सकती है