Table of Contents
Tata Punch CNG
हेलो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे TATA कंपनी की Punch कार के बारे में जो कंपनी ने इस बार CNG मोड में निकाल रही है TATA PUNCH CNG का ये नया लुक और इसके ख़ास फीचर मार्केट में धूम मचा रहे है माईलेज से लेकर कार के कम्फर्ट तक कंपनी ने सब कुछ बेहतरीन कर दिया है TATA PUNCH CNG कार मैं, तो चलो आज हम आपको इस कार की सारी डिटेल बताते है जिसे जानकर शायद आप भी इस कार क लेने का इरादा बना लें
Tata Punch CNG Specifications
अगर दोस्तों हम इस कार के ख़ास स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो दोस्तों हमे ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन में देखने को मिलेगी और वही साथ ही साथ इस कार के फ्यूल टाइप की और नज़र मारे तो ये कार हमे CNG मोड में मिलेगी जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है की CNG में ये कार माईलेज भी अच्छा निकाल देगी इसमें हमें ये सारे फ़ीचर मिलते है
- मल्टी कंट्रोल स्टेयरिंग
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
- इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- एलाय व्हील
- फोग लैंप
- फ्रंट रियर पावर विंडो
- प्योर CNG
Tata Punch CNG Latest updates
ये कार प्योर CNG कार है जिसमें हमें 1200 CC का इंजन दिया जाता है इसमें हमें 2 व्हील ड्राइव मैन्युअल इंजन मिल जाता है और गाड़ी को काफी अधिक मजबूत बनाया गया है ये गाड़ी TATA ने 3 कलर में लॉन्च किया है मिस्ट , ब्लू और ग्रेस्लैंड बैज इस कार का सीधा मुक़ाबला HYUNDAI की EXTER कार से होगा
Tata Punch CNG features
दोस्तों इस कार की डिज़ाइन के बारे में बात करे तो फ्रंट लुक इसका सेम पुराना जैसा ही रखा है कंपनी ने वही अगर साइड व्यू की बात करे तो इस कार में सनरूफ के साथ एक एंटिना कंपनी ने न्यू अपडेट दिया है और अगर वही इसकी बूट की और नज़र डाले तो इसके बूट मैं अच्छा स्पेस कंपनी ने दिया है कंपनी ने इसके बूट में ट्विन्स सिलेंडर टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस कार में दिया है जो की भारत में पहली बात किसी कार में ये बदलाव किसी कंपनी ने किया है
अगर हम इस कार के पीछे वाली सीट की बात करे तो कंपनी ने पीछे भी एयरबैग दे दिया है और कार में टोटल 6 एयरबैग अब कंपनी की तरफ़ से मिल रहे है इस कार में पीछे 2 हेड्रेस्ट भी दिये है और इसमें पीछे आसानी से 3 लोग सफ़र कर सकते है इसमें keyless एंट्री है म्यूजिक सिस्टम , कनेक्टेड कार टेक , एक्सप्रेस कूल , और रियर आर्म रेस्ट ये सारे फीचर कंपनी ने दिये है !
Tata Punch CNG Interior
तो दोस्तों अगर हम कार के इंटीरियर की और ध्यान दे तो सबसे पहले कंपनी ने इस कार में सनरूफ अपडेट किया है जिस से कार की लुकिंग और भी अच्छी लगने लगी है इस कार में 7 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है एंड्राइड और आईफ़ोन car play कनेक्टेड मोड सिस्टम पार्किंग सेंसर क्लाइमेट कंट्रोल , स्टेयरिंग में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल ये सारे कंट्रोल पहले वाली कार जैसे ही रखे है और इस कार में क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है !
Tata Punch CNG Price
दोस्तों अगर हम इस कार के क़ीमत के बारे में जानकारी दे तो इस कार की ex शोरूम क़ीमत मात्र 8 लाख रु रखी गयी है और TATA PUNCH CNG का MILEAGE लगभग 30 तक चला जाता है !
2 thoughts on “TATA PUNCH CNG कार की कीमत माइलेज और फ़ीचर जानें, 2024 की सबसे बेहतरीन गाड़ी”