Table of Contents
The Russian Economy Destroyed !!
तो दोस्तों जैसा की आप सबको मालूम हे हाल में दुनिया मे दो देशों के बीच युद्ध चल रहा हे रूस और यूक्रेन के बीच ।
जैसा की आप सबको पता है कि युद्ध होने प्र देश की आर्थिक व्यवस्था खराब हो जाती हे लेकिन इस बार यूक्रेन जेसे छोटे से देश से ज्यादा दुनिया के सबसे बड़े देश रूस को घाटा हुआ हे The Russian Economy बहुत ज्यादा बेकार हो चुकी है और इसे अर्थशाहत्रियो ने कहा ही की इस युद्ध से रूस की इकोमोनिक इस्तथी लगभग बरबाद हो चुकी हे.
ओर रूस की मुद्रा रूबल भी तेजी से नीचे की तरफ़ जा रही हे
जिससे रूसी लोगो मे भय बना हुआ आर्थिक मंदी का और लोग अब इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद रहे हे बहुत ज्यादा क्योंकि इनकी प्राइज कम नही होती जैसा की हम सबको पता है की रूस पर सारे वेस्ट के देशों ने इकोमोइक सेक्शन लगा दीया हे और आयात निर्यात बंद कर दिया हे इसका प्रभाव रूस पर बहुत भारी पड़ा है.
इन इन कंपनियों ने बंद कर दिया हे रूस में बिजनेस :–
Meta, facebook, Instagram, Nike, Adidas, H&M,Apple, Samsung, Microsoft, Netflix, HP, Intel etc
ओर भी कई ऐसी कंपनीया ही जिन्होंने रूस में बिजनेस बंद कर दिया हे इसे रूस की इकोनॉमी बहुत ज्यादा खराब हो गई और लगभग अंत के नजदीक आ ग्यी हे
सेंटर ऑफ इकोनॉमिक्स ने एक रिपोर्ट बनाई उसके अंदर पता चला हे की रूस ने 8बिलियन का पहले 4 दिनों में खर्चा हुआ था लेकिन अब तक यह बढ़ कर 500बिलियन हो गया हे रूस के tax पेयर का पैसा यहां युद्ध में लगाया जा रहा हैं
चलो देखते ही दुनिया की वजह से रूस पर क्या प्रभाव पड़ा
33 देशों में रूस से एयरस्पेस कनेक्शन तोड़ लिया है अब 33 देश ऐसे हे जहा पर रूस का कोई भी प्लेन या विमान नही जा सकता नतीजा यह निकला के कई 1,40 हजार तक यात्री बाहर के देशों में फंसे हुवे हे
Airbus or beoing जो की दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट बनने वाली कंपनिया हे इन्होंने भी बोला ही की यह अपने स्पेयर पार्ट्स और एयरक्राफ्ट पार्ट्स भेजना बंद कर देगी रूस को और अपने सारे ऑपरेशन बंद कर देगी रूस में ।
बडी बडी कार मैन्युफैक्चर कंपनीया Jaguar, Toyota,Honda,BMW, mercedez, ने भी कारो का एक्सपोर्ट बंद कर दीया हे रूस से और जो भी अभी ऑपरेशन चल रहे हे रूस में वो भी shut down कर दिए हे.
Ikea जो की स्वीडिश कम्पनी हे फर्नीचर की उन्होंने भी सारे स्टोर बंद कर दिए हे .
रूस की फुटबॉल टीम को भी FIFA, UEFA, जेसे लीग से सस्पेंड कर दिया गया हे.
सबसे बड़ा स्टेप VISA ओर MASTERCARD जो की दुनिया के सबसे बड़े पेमेंट प्रोसेसिंग नेटवर्क हे इन्होने भी रूस के बैंको को ब्लॉक कर दिया गया हे।
ओर इनके साथ साथ पेमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले एप्पल पे, गूगल पे, samsung pay ने भी रूस के बैंको को बंद कर दिया हे.
इस मंदी के चलते चलते रूस के लोगो की रोजमरा जिंदगी प्र प्रभाव पड़ा हे सब लोग एक साथ बैंको से कैश जुटा रहे हे इसे बैंको में बैंक रन जेसी स्थिति बन गई ही और रूस के लोग बहत ज्यादा दुखी हो गए हे।
जैसा की आप सबको पता ह रूस के इस हमले को रोकने के लिए अगर दूसरे देश खुद आयेंगे तो वर्ल्ड war होने की सभावना बढ़ सकती हे तो इन देशों ने इकोनॉमिक सेक्शन लगाया हे रूस पर जिसके मुताबिक यह The Russian Economy को तबाह कर देंगे उससे यह जंग रोकी जा सकती हे.
इसी सेक्शन के चलते सारे रूसी बैंको को swift system से ब्लॉक कर दिया गया हे
इससे बड़ा और प्रभावशाली तरीका ही किसी भी देश pr economic section लगाने का वो हे
जिसमे रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन और उनके बिलियनर दोस्त जो की कुछ चीजों के मालिक ही जो की रूस के बाहर ह उनको फ्रीज कर दिया जाएगा बाकी सरकारों द्वारा जेसे Igor Sechan नाम के रूसी बिलियमर के 120मिलियन डॉलर की सुपरयॉच जब्त कर ली गई फ्रांस की सरकार द्वारा।
ओर Alisher Usmanova बिलियोनर को भी 600मिलियन डॉलर की याच भी जब्त कर ली गई ही जर्मन सरकार द्वारा।
इन सब बिलियनर को टारगेट करने का मुख्य मकसद हे की इनके जरिए पुतिन पर प्रेशर डाला जा सके युद्ध को रोकने के लिए.
एक चीज पर सेक्शन लगाना बहुत कठिन था वेस्टर्न देशों के लिए वो थी रसियन oil and gas क्योंकि यूरोपियन देशों की एक तिहाई gas supply रूस से होती हे लेकिन इसके बावजूद भी जर्मनी ने 2 सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन पर रोक लगा दीया हे इसे यूरोपी देशों में गैस के दाम तेजी से बढ़ेंगे इसके चलते अमेरिका ने समर्थन में बोला हे को वो यूरोपीय देशों को गैस एंड oil प्रदान कर देंगे उनके पास गैस एंड oil अधिक मात्रा में पड़ी हे.
नतीजा The russian economy
तो दोस्तों जैसा की हमने देखा की किस तरह से The russian economy डिस्ट्रॉय हो रही हे और अब देखते हे इसके क्या क्या बुरे नतीज होंगे
रूस की मुद्रा जिसका नाम रूबल हे वो बहुत तेजी से क्रैश होकर नीचे गिर रही हे जिसकी कोई कल्पना नही कर सकता साल 2012 में 30 रूबल 1 dollar के बराबर था जो की साल 2022 की शुरू में 1 डॉलर के बराबर 70 रूबल होगया लेकिन आज की तारिक में यह रूबल 1 डॉलर का 150 रूबल पार करने वाला ही इतनी तेजी से यह नीचे गिर रहा हे.
सबसे बुरा असर रूसी जनता पर पड़ रहा ही रूसी जनता कैश निकालना चाहती है लेकिन निकाल नही पा रही हे और महंगाई इतनी बढ़ गई हे की रूस के आम लोगो का बुरा हाल हो रखा है.
इन सबका नतीजा यह हे की रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किया गया लेकिन कीमत एक रूसी जनता को चुकानी पड़ रही हे.