हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 7 सीटर गाड़ी में TOYOTA FORTUNER का नाम सबसे ऊपर आता है फॉर्च्यूनर गाड़ी को हर तरह का वर्ग पसंद करता है फिर चाहे वह नेता हो युवा हो या आप फैमिली के लिए पसंद करे फॉर्च्यूनर को टोयोटा कंपनी लॉन्च करती है इसी साल 2024 में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का नया मॉडल पेश कर दिया है जिसमें मैं काफी बदलाव देखने को मिलेंगे
Table of Contents
TOYOTA FORTUNER LEADER 2024
आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन के बारे में जिसका मतलब है “लीड विद पॉवर” फॉर्च्यूनर का यह वेरिएंट हमें डीजल वेरिएंट में देखने को मिलता है जो कि भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है टोयोटा कंपनी की एकमात्र ऐसी गाड़ी है जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है 2024 में इसमें हमें ब्लैक कलर भी देखने को मिलेगा !
TOYOTA FORTUNER 2024 के फीचर
फॉर्च्यूनर के इस वेरिएंट में हमें पहले से अधिक कलर देखने को मिलेंगे लेकिन सबसे अधिक ब्लैक कलर को पसंद किया जाता है अगर फीचर की बात करें तो इसमें हमें टच डिस्प्ले जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी मिलेंगे नई डिजाइन के एलॉय व्हील मल्टी कंट्रोल स्ट्रिंग फ्रंट के साथ-साथ रियर मे भी बंपर स्पॉयलर दिया गया है !
TOYOTA FORTUNER LEADER वेरिएंट
इसमें हमें 6 स्पीड ऑटो और 6 स्पीड मैन्युअल दोनों वेरिएंट मिलते है साथ ही 2.8 लीटर डीजल इंजन ट्रांसमिशन दिया गया है ! ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 500 NM का टॉर्क और 204 PS का पावर जनरेट करता है लेकिन मैन्युअल ट्रांसमिशन में 420 NM का टॉर्क और 204 PS का पॉवर जनरेट करता है !
TOYOTA FORTUNER 2024 की कीमत
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत नॉर्मल 50 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन फिलहाल टोयोटा ने इस वेरिएंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है !