तो हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग हमेशा की तरह हम आपके लिए लेकर आए हैं एकदम नई जानकारी आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिस बाइक ने पल्सर और अपाचे को धूल चटा कर रख दीजिए तो दोस्तों इस बाइक का नाम है TVS RAIDER 125 यह बाइक दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसमें पहले वेरिएंट है 100 सीसी इंजन में और दूसरा वेरिएंट है 125 सीसी इंजन में आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के फीचर कीमत माइलेज के बारे में जानकारी देंगे
Table of Contents
TVS RAIDER 125
टीवीएस कंपनी का दावा है कि इंडिया की सबसे स्टाइलिश बाइक है इस बाइक में जितने हमें एडवांस स्मार्ट फीचर मिलते हैं उतने किसी दूसरी बाइक में नहीं मिलते इसके साथ इस बाइक की कीमत बहुत ही काम रखी गई है और इस बाइक का माइलेज का मुकाबला कोई भी बाइक नहीं कर सकती
TVS RAIDER 125 फीचर
टीवीएस कंपनी ने इस बाइक में फीचर की बरसात कर रखी है सबसे पहले हम बात करते हैं इस बाइक में मिलने वाले डिजिटल कंट्रोल के बारे में जो टीएफटी डिस्प्ले के रूप में आता है इस डिस्प्ले में हमें गूगल मैप की फैसिलिटी मिलती है साथ में यह डिस्प्ले हमारे मोबाइल से कनेक्ट हो सकता है इसी डिस्प्ले में हमें बाइक की स्पीड गियर इंडिकेशन फ्यूल इंडिकेटर और टाइम दिख जाता है इस बाइक में मैं मोनो शॉप सस्पेंशन दिए गए हैं साथी ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील्स की सुविधा मिल जाती है अगर बात इसके रफ्तार की की जाए तो यह बाइक मात्र 6 सेकंड में 60 की रफ्तार पकड़ सकती है
TVS RAIDER 125 माइलेज
पिछले काफी समय से बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसका एकमात्र रीजन है इस बाइक की कम कीमत और इसका ज्यादा माइलेज यह बाइक हमें 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है
TVS RAIDER 125 कीमत
और अगर बात इसकी कीमत की की जाए तो इस बाइक की कीमत लगभग 105000 से शुरू हो जाती है इस बाइक में हमें ज्यादा कलर मिलते हैं जो जो कीमत हमने आपको बताइ है अलग-अलग राज्यों में वह कीमत अलग-अलग हो सकती है