हेलो दोस्तों कैसे हो आशा करते है आप और हम सब मजे कर रहे होंगे हम रोजाना आपको नई नई बाइक्स स्कूटर और गाड़ियों के बारे में बताते रहते हैं भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है तो आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में फुल डिटेल से आपको बताते हैं
Table of Contents
vida v1 features
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको राइडिंग मोड की लेस कंट्रोल, कंट्रोल s.o.s., अलर्ट फॉलो मी होम, हेडलैम्पस led लाइटिंग find मे लाइट्स राइडर के लिए 7 इंच tft स्क्रीन रीवर असिस्ट two वे थ्रोटल क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड स्वेपेबल बेटरी जैसे features देखने को मिल जाते है इसे साथ एक खास फीचर लिम्प होम सेफ्टी जो 10 kmh तक स्पीड को सीमित कर देता है ओर डेड बेटरी पर 8 km चल सकता है
vida v1 speed
इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड के बारे में बात करें तो यह 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है
स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmh है
vida v1 range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की range 165 km है जबकी प्लस वरियंट की 143 km रेंज है यानी के एक बार चार्ज करने के बाद इसे आराम से 150 किलो मीटर चलाया जा सकता है
vida v1 prize
इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस के बारे में बात करें तो इस के दो वेरिएंट आते हैं vida v1 pro, vida v1 plus दोनो की क्रमश: कीमत 159000 एक्स शोरूम ओर 145000 एक्सशोरूम तय की गयी है