Table of Contents
क्या सच मे केंद्र सरकार कोरोना मे फिर से सबको 5000 रु दे रही और
हर तरफ ये मेसेज वायरल हो रहा है की Corona fund 5000 रु मिलेंगे
पिछले काफी दिनो से सोशल मीडिया मे बहोत शारे मेसेज वाइरल हो रहे जिनमे किसी मे कहा जा रहा है की कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और केंद्र सरकार अब सबको खाना मुफ्त मे दे रही है जिससे किसी को परेशान ना होना पड़े और मे ये मेसेज हर जगह पढ़ रहा हू की मोदी सरकार कोरोना मे सबको Corona fund के रूप मे 5000 रु दे रही है और इसके लिए कोई फॉर्म भी भरवाया जा रहा और जब हम लोगो ने इसका सच पता लगाने की कोशिश की तो पता चला की केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई स्कीम फिलहाल शुरु नहीं की गयी है ।
PIB ने दी जानकारी
और साथ ही PIB ने ट्वीट कर ये जानकारी दी की केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई स्कीम नही निकली गयी है जिसमे कोरोना काल की तीसरी लहर मे आपके खाते मे 5000 रु की राशि डाली जाये
जैसे हमने सच का पता लगाया वैसे आप भी किसी भी ऑडियो विडिओ या किसी फोटो के बारे मे उसके पीछे का सच पता लगा सकते है
बस आपको उस फोटो या वीडियो को PIB FACT CHECK को भेज देना और
कैसे भेजे PIB FACT CHECK को
निचे उनके व्हाट्सएप्प नंबर और ऑफिशियल लिंक दिया हुआ है आप उन्हे वहाँ से कांटेक्ट कर सकते और
https://factcheck.pib.gov.in/
+918799711259
सावधान रहे
ऐसा करके आप लोग अनेक प्रकार कै फ्रॉड से बच सकते और और किसी भी व्यक्ति के बहकावे मे आके अपनी निजी जानकारी किसी को ना दे हमेशा सावधान रहे और किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने और उसमे अपनी जानकारी लिखने से पहले अच्छी तरह जाँच ले ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.
2 thoughts on “क्या सच मे केंद्र सरकार कोरोना मे फिर से सबको Corona fund 5000 रु दे रही है”