हेलो दोस्तों कैसे हो बुलेट का नाम तो आपने सुना ही होगा नाम क्या जहां देखो वहीं बुलेट के दिवाने खड़े हैं Royal enfield 30 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई नेक्स्ट जनरेशन बुलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है आप नई टेस्टिंग के कई मॉडल भारतीय सड़कों पर देख चुके हैं
तो चलिए जानते हैं इस बुलेट में क्या खास होगा इसके कैसे हैं फीचर्स अगर आप भी बुलेट बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है तो आइए विस्तार से बताते हैं इस बाइक के बारे में
Royal enfield next gen features
इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक मे आपको कई features देखने को मिलेंगे बाइक मे सिंगल पीस सीट ओर स्पोक रिम्स के साथ आएगी लाइटिंग ऐलिमेंट्स को क्लासिक 350 की साथ साँझा देखने को मिलेगा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अनालोग स्पीडोमीटर फ्यूल गेज के लिए छोटा डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा ये वास्तव में ROYAL ENFIELD STANDERD का ही अपग्रेड वर्जन होगा
royal enfield next gen engine
इस बाइक के इंजन के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको 349 cc सिंगल सिलेंडर मोटर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन मिल जाता है जो 19.9 bhp का पावर ओर यह engine 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है engine के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाएगा ब्रेकिंग मे आपको फ्रंट मे डिस्क ओर रियर मे ड्रम ब्रेक मिल जाएगे
royal enfield next gen prize
नई बुलेट की कीमत के बारे में बात करें तो इस नई बुलेट की कीमत पुरानी बुलेट जैसे हंटर 350 से थोड़ी ज्यादा रखी जायेगी इसकी कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार रु से शुरू होगी Royal enfield के शोरूम में ये बुलेट आ चुकी है और इसमें पहले से अधिक कलर मिल जायेंगे
1 thought on “ROYAL ENFIELD की नई बुलेट आ रही लोगों को बहोत ज्यादा पसंद कीमत मात्र 2 लाख रु”