दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो कंपनी को तो आप जानते ही होंगे इस कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक BAJAJ PULSAR 220F का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत एक लाख 40 हजार रखी है जो पुराने वाले मॉडल से 3000 रुपये ज्यादा है बजाज पलसर बाइक का सीधा मुकाबला अपाचे आरटीआर जैसी बाइकों के साथ होगा इस बाइक के बारे में बात करे तो पिछले साल इसकी बिक्री बंद हो गई थी बजाज कंपनी ने 2022 अप्रैल में इसकी बाइक को बंद कर दिया था वही बात है जो चीज लोगों को पसंद आती है उसको बंद नहीं करना चाहिए और इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव करके फिर से इसे लॉन्च किया है
bajaj pulsar 220f engine
बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो इस बाइक में आपको एक दमदार इंजन मिल जाएगा बाकी इसकी डिजाइन वही पुरानी मॉडल वाली ही हैइस बाइक में आपको 220cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड engine मिल जाएगा जो 20 bhp का पावर ओर 18.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है वही 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आपको मिल जाएगा ओर खास बात इसमे यह की यह e 20 पेट्रोल पर चलने मे सक्ष्म है ।
bajaj pulsar 220f features
bike के features के बारे में बात करें तो काफी सारे features आपको इस बाइक में देखने को मिलेंगे सिंगल चैनल abs आगे ओर पीछे दोनो साइड 17 इंच के अलोय वहील्स फ्रंट ओर बैक हिस्से मे ड्यूल गैस चार्ज शॉक ऐब्जोरबर दिये है ऐनालोग डायल के साथ डिजिटल इंट्रूमेंट कंसोल 1 cm फ्यूल लेवल इंडिकेटर स्पीडमीटर व one डिजिटल स्क्रीन जैसे features देखने को मिल जाएंगे
bajaj pulsar 220f मुकाबला
इस बाइक के मुकाबले के बारे में बात करें तो सुजुकी जिक्सर टीवीएस अपाचे जैसी बायको के साथ बाइक का मुकाबलाा होगा