MAHINDRA XUV 300 को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है W2, W4, W6, W8 और W8 O इसके बेस मॉडल W2 को छोड़ कर हर मॉडल में टर्बो स्पोर्ट इंजन मिलता है इसके अलावा इस शानदार कार में हमें बहोत से एडवांस फ़ीचर मिलते है जो हम इस आर्टिकल में जानने वाले है इसके अलावा हम जानेंगे इसकी कीमत और इस पर मिलने वाली छूट के बारे में
Table of Contents
MAHINDRA XUV 300 FEATURE
MAHINDRA XUV 300 में हमें 7 इंच का फुल टच इन्फो सिस्टम मिलता है जो एप्पल और एंड्रॉइड दोनों में वायरलेस कनेक्ट को सपोर्ट करता है इसके अलावा इस शानदार कार में सिंगल पेन सनरूफ , मल्टी कंट्रोल स्टेयरिंग जिसमें हमें क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है और इसमें हमें रियर में भी AC वेंट दिया गया है इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर और बहोत से एडवांस सेफ्टी फ़ीचर दिए गए है !
MAHINDRA XUV 300 ENGINE
MAHINDRA XUV 300 में हमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते है 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर TGI टर्बो पेट्रोल इंजन और सबसे 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन और इन सारे ही वेरिएंट में हमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर इंजन दिया गया है !
MAHINDRA XUV 300 COLOR
इस कार में हमें 3 ड्यूल कलर और 7 सिंगल टोन कलर मिलते है जो इसे दिखने में काफी अधिक आकर्षक बनाते है, अभी वर्तमान में इसका नेपोली ब्लैक कलर सबसे अधिक बिक्री होता है !
MAHINDRA XUV 300 PRICE
इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, वहीँ इसके टॉप मॉडल की कीमत 15 लाख रु तक जाती है लेकिन MAHINDRA कम्पनी 2024 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में उतारने वाली है और इसी वजह से इसकी कीमत में थोड़ी कमी की गयी है !