हेलो दोस्तों हमेशा की तरह हम आज आपके लिए लाये है एक बेहतरीन कार के बारे में शानदार जानकारी, अगर आप भी 10 लाख के अंदर अंदर शानदार कार लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा आज के इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत में सबसे सस्ती सुंदर और टिकाऊ मानी जाती है TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS
Table of Contents
TOYOTA GLANZA TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS
TOYOTA GLANZA को TOYOTA कम्पनी ने MARUTI BREZZA की तर्ज़ पर लॉन्च किया है इसकी लुकिंग और इसके फ़ीचर बिलकुल BREZZA कार की तरह मिलती है इसमें हमें 1200 CC का मजबूत इंजन दिया गया है इसकी ख़ास बात ये है की इसमें हमे पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट मिल जाते है और TOYOTA GLANZA का माइलेज भी 25 KMPL से 30 KMPL तक जाता है !
TOYOTA GLANZA में हमें काफी एडवांस फ़ीचर मिल जाते है जैसे टच इन्फो सिस्टम , वायरलेस कनेक्टिविटी और फ्रंट के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए है GLANZA में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों वेरिएंट आते है शानदार फ्रंट LED हेड लैंप फोग लैंप और 360 डिग्री कैमरा भी मिल जाता है इस शानदार कार की शुरूआती कीमत मात्र 7 लाख रु से शुरू हो जाती है
TATA NEXON
TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS की सीरीज में TATA NEXON को हमने दूसरे नंबर पर रखा है इस सीरीज में ये कार सबसे मजबूत कार है और इस कार के टॉप मॉडल में हमें सबसे अधिक फ़ीचर मिलते है हालाँकि इसका टॉप मॉडल महंगा आता है लेकिन इसके बेस मॉडल 10 लाख रु तक मिल जाते है इसमें हमें सनरूफ, टच डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फ़ीचर मिलते है TATA NEXON को कम्पनी ने अलग अलग शानदार कलर में लॉन्च किया है इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है DARK EDITION जो बिलकुल ब्लैक कलर में लॉन्च किया है !
MARUTI FRONX
TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS की सीरीज में MARUTI FRONX को तीसरे नंबर पर रखा गया है MARUTI कम्पनी की ये कार इसकी सबसे लेटेस्ट कार है जिसमें काफी अधिक एडवांस फ़ीचर मिल जाते है जैसे 360 डिग्री कैमरा वायरलेस चार्जर और अधिक सेफ्टी फ़ीचर जैसे एयर बैग, पार्किंग सेंसर और इमरजेंसी ब्रेक के साथ EBD जैसे प्रीमियम फ़ीचर मिल जाते है इसमें 1200 CC का इंजन और इसका माइलेज 22 KMPL से अधिक का जाता है MARUTI FRONX की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रु रखी गयी है !
MARUTI BREZZA
TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS की सीरीज में MARUTI BREZZA को चौथे स्थान पर रखते है इस कार को MARUTI कम्पनी ने RANGE ROVER के जैसी लुकिंग दी है इसमें हमें सनरूफ , 360 डिग्री कैमरा , वायरलेस चार्जर और टच डिस्प्ले के साथ साथ वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिल जाती है इसके अलावा इसमें अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और डायमंड अलॉय व्हील इसके अलावा इस कार में फुल सेफ्टी फ़ीचर दिए गए है जैसे फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर , एयर बैग और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फ़ीचर मिलते है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत मात्र 9 लाख रु रखी गयी है!
MARUTI SWIFT
TOP 5 CARS UNDER 10 LAKHS की सीरीज में इस कार को हमें 5 वे स्थान पर रखा है हालाँकि ये गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा मशहूर मानी जाती है, लेकिन 2024 में कम्पनी ने SWIFT कार को बहोत सारे नए फ़ीचर के साथ लॉंच किया है अब इस कार में टच डिस्प्ले , वायरलेस कनेक्टिविटी और मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग दिया गया है इसमें हमें सबसे अधिक बूट स्पेस मिल जाता है जो इस सीरीज की गाड़ियों में सबसे ज्यादा है MARUTI SWIFT कार में अब सेफ्टी के लिए पार्किंग कैमरा, एयर बैग और ABS के साथ EBD भी मिलता है !