देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा के न्यू जनरेशन स्कूटर को कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज और नए अवतार मे लॉन्च किया है कंपनी ने नए होंडा activa 6 G में इतने खास फीचर और सुविधाएं दी हैं जिनको जानकर ग्राहकों को काफी हद तक संतुष्टि होगी आइए जानते है honda activa 6 G के खास featurs के बारे मे
Table of Contents
activa 6 G design
स्कूटर की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें काफी बदलाव किए हैं नए स्कूटर में एप्रोंन दिया है साइड पेनल मे थोड़े से बदलाव किये है led drl led हेडलैंप ओर एक बड़ी टेल लाइट मिल जाएगी पिछले हिस्से मे फ्यूल फीलर कैप दी है इन नए features से ये ओर स्टाइलिस बन जाती है
activa 6 G engine
स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको bs 6 109 cc वाला इंजन मिल जायेगा नए engine मे कार्बुर्टर की जगह fis टेक्नोलॉजी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी दी गयी है यह 8000 rpm पर 7.68 का पावर ओर 5250 rpm पर 8.79 nm का टॉर्क जनरेट करता है
activa 6 G mileage
स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह एक्टिवा 5G की तुलना में 10% अधिक माइलेज देगा कम्पनी का दावा है को यह 55 से 60 किलोमीटर का mileage देगी
activa 6 G features
एक्टिवा 6G के फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको मल्टीफंक्शन बटन मिल जाएंगेइसमें आपको पासिंग और स्टार्ट स्टॉप बटन भी मिल जाएगा इसमें सबसे बड़ा बदलाव है मिलेगा की साइलेंट स्टार्ट acg मोटर मिलेगी इसमे ये बिना आवाज के हि स्टार्ट हों जायेगा ओर इसमे आपको 12 इंच के बड़े पहिये ओर रियर मे 3 वे एडजस्टेबल संस्पेसन दिया गया है फ्रंट वहील्स मे कॉम्बी ब्रेक ओर अगले संस्पेसन के लिए टेलिस्कॉपिक फोर्क दिया है ओर साथ हि आपको डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे
इसमे het टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है one टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे featurs मिल जाएगे वही सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा डिजिटल इंस्टुमेंट कंसोल मिल जायेगा ओर रिमोट हैच ओपनिंग आदि features मिल जाएगे
activa 6 G price
स्कूटर की प्राइस के बारे में बात करें तो यह आपको ₹64000 के अराउंड मिल जाएगी