दोस्तों आज हम बात करने वाले Kia seltos facelift के बारे मे इस गाडी के लुक ओर features देखने लाइक है हर कोई देखते हि इस गाडी का दीवाना बन जाता है इसके न्यू features नए अपग्रेड के साथ बहुत ही शानदार है आइए जानते हैं आइए जानते हैं इस गाड़ी में और क्या क्या खास है
Table of Contents
Kia seltos facelift engine
इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर यूनिट में नया टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है इसके पावर की बात करे तो यह 160 hp का पावर ओर 253 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमे आप को 1.5 लीटर पेट्रोल engine ओर 1.5 लीटर डीजल यूनिट के साथ मिल जाएगा ।
Kia seltos facelift लुक ओर design
इसमें आपको नया ग्रील मिलने की उम्मीद है ओर इसमे आपको हेडलैंप असेंबली के साथ led डे टाइम रनिंग लैंप को अपडेट करके नई design के रूप मे पेश किया गया है कार के रियर मे टेल लेंप्स को जोड़ने वाली एक नई led लाइट बार के साथ टेल लाइट्स को रिडिज़ाइन की जाने की उम्मीद है बम्पर मे adas मॉड्यूल के साथ माउंटेड नए फोग लैंप हाउसींग मिल जाएंगे ।
Kia seltos facelift इंटीरियर
गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नए ट्विन-स्क्रीन लेआउट मिल जाएगा
इसमे आपको इन्फॉटेनमेंट सिस्टम के साथ स्लिक सेंट्रल ac वेंट मिल जाएगा इसमे आपको पेनोरमिक सनरूफ भी मिल जायेगा
Kia seltos facelift सेफ्टी features
इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की बात है तो इसमें आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम मिल जाएगा आपको 6 एयरबेग के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल असिस्ट कंट्रोल और वहीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सहित कई फीचर मिल जाएंगे
Kia seltos facelift price
इस कार की प्राइस के बारे में बात करें तो यह आपको 11 लाख से लेकर 19 लाख तक मिल जाएगी