Corona news कोरोना विस्फोट | भारत में एक दिन में 3 लाख कोरोना मामले देखे।

कोरोना विस्फोट : भारत में एक दिन में तीन लाख कोरोना मामले देखे।

भारतीए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में नए 3,17,532.00 Corona वायरस मामले दर्ज किए जो की गत 249, दिनों में सबसे अधिक है। कुल Corona मामलो की संख्या 3,82,18,773.0 है जिसमें ओमिक्रॉन से होने वाले 9,287.00 मामले शामिल हैं।
भारत में अब तक लगभग 70% आबादी को दो प्राथमिक शुरूआती Corona टीके लगे हैं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अधिक जोखिम वाले नागरीको के लिए एक बूस्टर डोज अभियान चल रहा है।

Corona visphot कोरोना संक्रमण समय के साथ साथ :


हमारे देश में पिछले साल 15 मई को एक ही दिन में 3,11,170 मामले देखने को मिले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया के राष्ट्रीय covid -19 की ठीक होने की दर घटकर लगभग 93.09 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि नए पाए गए नमूनों पर अध्यन करना संभव नहीं है मगर मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान लहर काफी हद तक ओमाइक्रोन द्वारा फेल रही है।

Corona

स्वस्थ्य मंत्राल्य द्वारा ट्वीट।

भारत में बढ़ रहे corona की विस्तार में जानकारी पाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
https://www.mohfw.gov.in/

देश में ताजा मौत का आंकड़ा देखा जाए तो यह भी बढ़कर 491 हो गया है। आज तक इस वायरल बीमारी से 223,990 और मरीज ठीक होने की खबर है।
देशभर में Corona ग्राफ को देखा जाए तो ग्राफ में भयानक रूप से बढ़ोतरी देखी गई ओ क्योंकि देश ने 3.17 लाख नए covid मामलों को जोड़ा इसी के साथ तीसरी लहर में वैश्विक स्तर पर हमारा भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा Corona प्रभावित देश है बन गया है।
स्वास्थ अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में नागरिकों को 70 लाख से अधिक टीके की खुराक दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक केंद्र के द्वारा 1.58 बिलियन से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान की जा चुकी हैं।
मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास 12 करोड 70 लाख से अधिक Corona वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

ओमिक्रोन के दस्तक देने के बाद से संक्रमण के संदर्भ में कुछ जानकारी

:
नए वेरिएंट व अभी तक के अत्यधिक संक्रामक ओमाइक्रोन के प्रकारों की कुल संख्या 8,209 तक पहुंच चुकी है जिसकी वजह से कई राज्यों मे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है महाराष्ट्र में 1,738.00 मामले दर्ज किए गए है भारत देश में सबसे अधिक हैं इसके बाद पश्चिम बंगाल है जहां पर 1,672.00 लोग ओमाइक्रोन से संक्रमित हुए हैं।

राष्ट्रीय COVID-19 में ठीक होने की दर घटकर 93.69 प्रतिशत हो गई है जो चिंताजनक है।

रोज की संक्रमकता दर 16.41 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.06 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देश का राज्य महाराष्ट्र covid महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से शीर्ष पर है यहां 43,697.00 नए Corona संक्रमण दर्ज किए गए जो पिछले दिन की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है जिसमें से 214 नए ओमाइक्रोन वेरिएंट जेसे संक्रमण शामिल हैं इसी के साथ यहां 49 मौतें भी देखी जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785.00 नए मामले दर्ज हुए है और 35 लोगों की मौत भी देखी जा चुकी है दिल्ली सरकार के अनुसार शहर में सक्रिय COVID रोगियों की संख्या 75,282.00 के पर पहुंच गई है। जिसमे इनमें से 58,501 मरीज तो होम आइसोलेशन में हैं और अन्य 2,624.00 भिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

मंत्रालय के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान कोविड से 491 लोगों की मौत हुई है। जहां सिर्फ पिछले कुछ महीनों में केरल में 134 मौतें देखी गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ओमिक्रॉन गत वर्ष फैले विनाशकारी डेल्टा वेरिएंट को तुलना में कम अस्पताल में भर्ती और मौतों का कारण बन रहा है, जिसने पिछले साल हजारों नागरीको की जान ली थी।

अभी तक लगभग 70% आबादी को दो शुरूआती प्राथमिक टीके लगाए जा चुके हैं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अधिक जिखिम वाली आबादी के लिए एक बूस्टर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कुछ राज्यों की रिपोर्टों से पता चलता है कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है या जिनका पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हुआ है उनमें 90% से अधिक गहन देखभाल वाले मरीज हैं । इससे पता चलता है की कॉविड वैक्सीन लगाने के बाद बहुत हद तक इस प्राणघाती बीमारी से बचा जा सकता है।

सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आंध्र प्रदेश और बिहार सरकारों को COVID सतर्कता न बरतने पर फटकार लगाई और केरल सहित देश के अन्य नागरीको के कोविड से मर जाने पर उनके परिवार वालों को मुआवजे के भुगतान में विफलता या देरी के बारे में बताया सतर्कता बरतने व जिम्मेदारी भरा परिचय देने को कहा। सुप्रीम अदालत के द्वारा कहा गया है की यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुआवजा देने के sandrabh में पहले भी निर्देश जारी किए जा चुके है लिकन उसके बावजूद भी कोर्ट को बार बार निर्देश जारी करने पद रहे है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार दिसंबर 2019 में चीन में फैलने के बाद से Corona वायरस ने कम से कम 5,480,481.00 लोगों की जान ले ली है।

इसे भी देखे :-क्या सच मे केंद्र सरकार कोरोना मे फिर से सबको Corona fund 5000 रु दे रही है

लगाए जा रहे टीके कोविड से सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं: अध्ययन के अनुसार :

दो राज्यों में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में पाया गया है की जो लोग पहले टीका लगा चुके थे उन्हें फिर से संकर्मन होने की संभावना बहुत कम पाई गई बजाय उनके जिन्होंने टीका नही लगवाया। इससे यह निष्कर्ष निकाला गया है कि vaccine लगवाना अभी भी कोविड -19 को रोकने का सबसे सुरक्षित व आसान उपाय है।
इस अध्ययन में पिछली गर्मियों में न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया जेसे इलाको में संक्रमणों की जांच की और पाया कि जिन लोगों को टीका लगाया गया था वो लोग कोविड -19 से बच गए थे व उन्हें सबसे अधिक सुरक्षा मिली थी।

Who द्वारा जारी किए गए omicron से बचाव के आसन उपाय:


मास्क का उपयोग करे।
अपनी दैनिक दिनचर्या में मास्क का उपाय हरसंभव हो सके तो की।

अधिक भीड़ भाड़ वाली जगह से परहेज।
किसी भी ऐसी जगह से जाने से परहेज करे जहा अधिक भिन्न भिन्न इलाको वाले लोगो का जमावड़ा हो।

वैक्सीन लगवाए।
Corona के इस वैरिएंट से बचाव का एक जरुरी व कामगार उपाय है वैक्सीन लगवाना। नियमित तौर पर vaccine की डोज लगवाकर अपने आप को तथा अपने प्रियजनों को कोरोना से होने वाले संभावित खतरो से बचाए।

1 thought on “Corona news कोरोना विस्फोट | भारत में एक दिन में 3 लाख कोरोना मामले देखे।”

Leave a Comment

TATA TIAGO की कीमत में हुई भारी कटौती,आज के समय में सबसे बेस्ट कार बनी ये है fortuner की ख़ासियत, इसीलिए लोग मरते है इस पर, आप भी जान लो YAMAHA RX आयी बुलेट की बोलती बंद करने, रफ्तार में सबकी बाप है HYUNDAI VERNA आयी और ज्यादा दमदार अवतार में, और ज्यादा फीचर TATA HARRIER की ये 5 ख़ास बातें जान लो, ऐसी गाड़ी नहीं मिलेगी फिर दोबारा
TATA TIAGO की कीमत में हुई भारी कटौती,आज के समय में सबसे बेस्ट कार बनी ये है fortuner की ख़ासियत, इसीलिए लोग मरते है इस पर, आप भी जान लो YAMAHA RX आयी बुलेट की बोलती बंद करने, रफ्तार में सबकी बाप है HYUNDAI VERNA आयी और ज्यादा दमदार अवतार में, और ज्यादा फीचर TATA HARRIER की ये 5 ख़ास बातें जान लो, ऐसी गाड़ी नहीं मिलेगी फिर दोबारा