Table of Contents
GRAND VITARA
वैसे तो MARUTI SUZUKI ने आज तक एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च की है लेकिन इस बार मारुति सुजुकी ने MARUTI GRAND VITARA में जितने फीचर दिए हैं उन सब को देख कर बाकी कंपनियों के होश उड़ गए हैं एक बार आप इसके फीचर इसकी कीमत और सबसे ज्यादा खास इसका माइलेज अगर आप देखोगे तो मुझे पूरा यकीन है आप भी अपना इरादा इसी गाड़ी को लेने का बना लोगे
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर GRAND VITARA FEATURE
ग्रैंड विटारा में आपको फीचर भर के मिल रहे हैं सबसे पहले इंटीरियर में आपको एक शानदार म्यूजिक सिस्टम मिलता है ड्यूलटोन का डैशबोर्ड मिल जाता है डोर गेट के अंदर फैब्रिक फिनिश मिलता है मल्टी फंक्शन का स्टेरिंग मिलता है इसके अलावा आपको टच इंफोसिस्टम पार्किंग सेंसर सनरूफ एडजेस्टेबल स्टेरिंग ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रिकल एडजेस्ट सीट इसके अलावा भी बहुत कुछ जो आपको प्रीमियम गाड़ियों में मिलता है वह आपको इस गाड़ी में मिल जाएगा
ग्रैंड विटारा का माइलेज GRAND VITARA MILEGE
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा इस बेहतरीन गाड़ी का माइलेज 27 किलोमीटर पर लीटर तक जाता है जो कि इस सेगमेंट में आपको कोई दूसरी गाड़ी नहीं दे पाएगी इतने सारे फीचर और इतनी रीजनेबल कीमत पर आपको इतना बढ़िया माइलेज मिलना बहुत बड़ी बात है
ग्रैंड विटारा की सेफ्टी GRAND VITARA SAFETY
ऐसा नहीं है कि MARUTI SUZUKI ने इसमे सिर्फ फीचर ही डाल दिए हैं। फीचर और माइलेज के अलावा यह गाड़ी सेफ्टी में भी कम नहीं है इसमें आपको एयर बैग ड्राइवर सिस्ट पार्किंग सेंसर और एलॉय व्हील के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है
ग्रैंड विटारा इंजन GRAND VITARA ENGINE
GRAND VITARA गाड़ी में 1490 सीसी का एक मजबूत इंजन दिया गया है
यह गाड़ी ऑटोमेटिक ओर मैन्युअल दोनों वेरिएंट में आ रही है जिसमें आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे इस गाड़ी का सनरूफ गाड़ी को और ज्यादा खास बना देता है
ग्रैंड विटारा की कीमत GRAND VITARA PRICE
मारुति सुजुकी ने GRAND VITARA गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया है जहां पर इसकी कीमत 1000000 रूपए एक्स शोरूम से स्टार्ट हो जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2000000 रुपए तक जाती है